कान्हा जी के लिए फूलों से ऐसे बनाएं ऑर्गेनिक गुलाल, बेहद सिंपल है तरीका

इस बार होली का फेस्टिवल 8 मार्च, दिन शुक्रवार को सेलिब्रेट किया जाएगा. होली के मौके पर सबसे पहले भगवान को गुलाल चढ़ाने की परंपरा होती है और जिनके घर में ठाकुर जी विराजे हो वो लोग सबसे पहले कान्हा जी के साथ ही होली खेलकर फेस्टिवल की शुरुआत करते हैं. फिलहाल भगवान के अर्पित किए जाने वाले कलर केमिकल फ्री होने के साथ ही शुद्ध होने बेहद जरूरी होता है, इसलिए आप घर पर अपने प्यारे कान्हा जी के लिए फूलों से गुलाल तैयार कर सकते हैं. आप कई अलग-अलग रंगों के फूलों से कलरफुल गुलाल बनाकर भगवान को अर्पित करने के साथ ही खुद के होली खेलने के काम में भी ले सकते हैं.
मार्केट में गहरे रंगों को तो केमिकल से तैयार किया ही जाता है, इसके अलावा आजकल गुलाल की क्वालिटी भी पहले की तरह नहीं होती है. वहीं भगवान को रंग अर्पित करना हो तो भक्त सबसे पहले शुद्धता को ध्यान में रखते हैं. ऐसे में आप घर पर अलग-अलग रंगों का गुलाल फूलों से तैयार कर सकते हैं.
ऐसे बनाएं गुलाबी गुलाल
अगर आपको गुलाबी गुलाल बनाना है तो सबसे पहले गुलाब की पत्तियों को धोकर साफ कर लें और फिर इसे मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से पीस लें. अब इसमें जरूरत के मुताबिक कॉर्नस्टार्च मिलाएं. दोनों चीजों की मात्रा बराबर ली जा सकती है. इसे भी मिक्सी में डालकर पीस लें और फिर एक प्लेट पर फैलाकर अच्छी तरह से सूखने दें. जब तैयार मिश्रण सूख जाए तो इसे टुकड़ों में तोड़कर दोबारा से बिल्कुल महीन पाउडर बनाएं और फिर महीन छलनी से छान लें. इस तरह से गुलाबी गुलाल तैयार हो जाएगा. खुशबू को और ज्यादा बढ़ाने के लिए आप इत्र का यूज कर सकते हैं.
गेंदे से इस तरह बनाएं गुलाल
गुलाब की तरह ही आप गेंदे की पंखुड़ियों से पीला गुलाल तैयार कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको गेंदा की पत्तियां बहुत अच्छी तरह से चुननी होंगी. पेटल्स का सिर्फ ऊपरी हिस्सा ही लें. इसे पीस लें और फिर इसमें भी कॉर्न स्टार्च मिलाकर दोबारा वही प्रोसेस दोहराएं. इस तरह से आपका पीला गुलाल तैयार हो जाएगा.
पर्पल और नीले गुलाल के लिए इस्तेमाल करें ये फूल
अगर आपको पर्पल कलर का गुलाल बनाना है तो नीली बेल, लैवेंडर, बैंगनी ट्यूलिप जैसे फ्लावर यूज किए जा सकते हैं या फिर नीला गुलाल बनाना है तो अपराजिता के नीले फूल से गुलाल बना सकते हैं जो देखने में कमाल का लगता है.
इन चीजों से भी बना सकते हैं गुलाल
पीले गुलाल के लिए आप कच्ची हल्दी को पीसकर उसमें कॉर्नस्टार्च मिलाकर पीला रंग तैयार कर सकते हैं. हरे रंग के लिए आप कॉर्नस्टार्च और पालक का इस्तेमाल कर सकते हैं तो वहीं लाइट हरा गुलाल बनाना है तो चने के आटे और पालक का कॉम्बिनेशन बढ़िया रहता है. इस तरह से सिंपल मेथड से घर पर ऑर्गेनिक गुलाल बनाकर होली को और भी ज्यादा हैप्पी बनाया जा सकता है, क्योंकि केमिकल वाले रंग, त्वचा, बाल, आंखों और हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक होते हैं.