भारत के इन 10 वाटर फॉल को देख आंखों में आ जाएगी चमक, प्रकृति नजारे शानदार

भारत के इन 10 वाटर फॉल को देख आंखों में आ जाएगी चमक, प्रकृति नजारे शानदार
X

भारत अपनी शानदार संस्कृति, विभिन्न धर्मों, परंपराओं, भाषाओं और अलग-अलग रहन सहन और स्वाद के अनूठे संगम के लिए जाना जाता है. वहीं हमारे देश में प्राकृतिक खूबसूरती का भी भंडार है. पहाड़ों की नेचुरल ब्यूटी तो कमाल होती ही है और अगर वहां पर वाटरफॉल यानी झरने भी हो तो नजारा शानदार होता है. आप भी अगर ऐसी जगहों को विजिट करना चाहते हैं, जहां पर खूबसूरत झरने हो तो आपको विदेश जाने की जरूरत नहीं है, हमारे देश में ही ऐसे कमाल के वाटरफॉल हैं जिनका नजारा देखेंगे तो बस देखते ही रह जाएंगे.

पहाड़ों की ऊंचाई से गिरता झरना देखते ही मन ताजगी से भर जाता है और बहते झरने की आवाज के आगे आपको दुनिया का सारा संगीत फीका लगने लगेगा. ऐसी जगहों पर नजारे तो शानदार होते ही हैं, वहीं प्रकृति के बीच फैले हुए उस सुकून को बयां करना भी मुश्किल होता है. तो चलिए जान लेते हैं ऐसी ही जगहों के बारे में जहां पर शानदार झरने बहते हैं.

गोवा में दूध सागर वाटरफॉल

गोवा घूमना तो ज्यादातर लोगों की ख्वाहिश होती है, क्योंकि देश में ही विदेश वाली फील चाहिए हो तो ये जगह बेस्ट है. फिलहाल समुद्र तट की खूबसूरती के अलावा यहां पर आपको दूध सागर झरना भी जरूर विजिट करना चाहिए.

केरल में अथिराप्पिल्ली वाटरफॉल

प्राकृतिक नजारों की बात हो तो दक्षिण भारत का केरल पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है. यह एक ऐसी जगह है जहां पर आपकी समुद्र की खूबसूरती के साथ ही पहाड़ों के शानदार नजारे भी मिलते हैं. यहां पर आप अथिराप्पिल्ली वाटरफॉल जरूर जाएं.

तमिलनाडु में कोर्तल्लम वाटरफॉल

दक्षिण भारत के तमिलनाडु में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. यहां पर वैसे तो खूबसूरत झरनों की कोई कमी नहीं है. फिलहाल यहां पर कोर्तल्लम वाटरफॉल पर विजिट जरूर करना चाहिए. यह तमिलनाडु के तिरुनावेली जिले में पड़ता है.

कर्नाटक में जोग वाटर फॉल

झरनों के शानदार नजारे लेने हैं तो दक्षिण भारत बेहतरीन जगह है. कर्नाटक में आप जोग फॉल्स विजिट करें. तकरीबन 830 फीट की ऊंचाई से गिरने वाले इस झरने का दृश्य देखने में अद्भुत लगता है.

उड़ीसा का खंडधार वाटरफॉल

हरे-भरे जंगलों के बीच ओडीशा में शानदार झरना बहता है, जिसका नाम है खंडधार वाटरफॉल, यह सुंदरगढ़ जिले में स्थित है. यह भी भारत के सबसे विशाल जलप्रपात में से एक है. प्रकृति प्रेमियों के लिए यहां आना शानदार एक्सपीरियंस रहता है.

महाराष्ट्र में थोसेघर वाटरफॉल

घुमक्कड़ लोगों के लिए महाराष्ट्र भी बेहतरीन जगह है जो प्राकृतिक खूबसूरती से भरी हुई है. यहां पर आपको थोसेघर वाटरफॉल पर जाना चाहिए. यह झरना कोंकण क्षेत्र के किनारे सतना शहर से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर पड़ता है.

आंध्रप्रदेश में तालकोना वाटर फॉल

झरने का शानदार नजारा देखना चाहते हैं तो तालकोना वाटरफॉल विजिट करना भी बेहतरीन एक्सपीरियंस रहेगा. आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित श्रीवेंकटेश्वर नेशनल पार्क में ये खूबसूरत झरना बहता है. यहां का पानी कई औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है.

मेघालय में नोहकलिकाई वाटर फॉल

बादलों का घर कहा जाने वाला मेघालय प्राकृतिक खूबसूरती के मामले में जन्नत है. यहां पर नोहाकलिकाई वाटर फॉल का नजारा मन को मोह लेने वाला होता है.

मध्यप्रदेश का धुआंधार वाटर फॉल

अगर आप मध्यप्रदेश जाएं तो यहां पर धुंआधार वाटरफॉल पर जरूर विजिट करें. आपकी ट्रिप यादगार रहेगी. जबलपुर जिले में स्थित ये झरना संगरमरर की चट्टानें से गिरते हुए इतना खूबसूरत लगता है कि आप तारीफ को शब्दों में नहीं पिरो पाएंगे. नर्मदा नदी से बना ये झरना लोकप्रिय स्पॉट्स में से एक है.

छत्तीसगढ़ का चित्रकूट वाटर फॉल

देश के शानदार वाटर फॉल्स की बात करें तो छत्तीसगढ़ में चित्रकूट झरने की खूबसूरती भी आपका मन मोह लेगी. 29 मीटर की ऊंचाई से गिरते इस झरने की चौड़ाई मौसम के हिसाब से बदलती रहती है. इंद्रवती नदी पर स्थित ये सुंदर झरना बारिश में और भी खूबसूरत लगता है, क्योंकि उस वक्त इसका रंग बदल जाता है.

l

Next Story