सर्दियों में चाहिए कोरियन ग्लास स्किन, विटामिन ई का कैप्सूल इन 3 तरीकों से लगाएं

सर्दियों में चाहिए कोरियन ग्लास स्किन, विटामिन ई का कैप्सूल इन 3 तरीकों से लगाएं
X

दाग-धब्बों से रहित और चमकदार त्वचा तो हर कोई पाना चाहता है, फिर चाहे वो लड़की हो या लड़का. इसके लिए मार्केट में महंगे प्रोडक्ट्स भरे पड़े हैं, हालांकि इससे भी मन मुताबिक रिजल्ट मिले ये जरूरी नहीं होता है. वहीं बदलते मौसम का असर त्वचा पर भी पड़ता है. सर्दियों में स्किन रूखी होने की वजह से चेहरा भी डल दिखाई देने लगता है और लोग ठंडे मौसम में धूप में रहना पसंद करते हैं, जिससे टैनिंग होना, स्किन डैमेज समेत कई दिक्कतें बढ़ने लगती हैं. सर्दी के दिनों में भी अगर क्लीन, क्लियर ग्लास स्किन चाहिए तो विटामिन ई का कैप्सूल काफी काम आ सकता है.

कोरियन ग्लास स्किन सीक्रेट्स काफी ट्रेंड में रहते हैं, हालांकि त्वचा की रंगत कैसी है ये काफी हद तक जैनेटिक होने के साथ ही जलवायु पर निर्भर करता है. स्किन को हेल्दी रखने के लिए विटामिन ई एक जरूरी विटामिन है. हेल्दी फूड्स के जरिए इसकी शरीर में तो पूर्ति की ही जा सकती है, साथ ही में स्किन केयर में विटामिन ई का कैप्सूल इस्तेमाल करने से काफी अच्छा रिजल्ट मिल सकता है. तो चलिए जान लेते हैं.

डैमेज और रूखी स्किन होगी रिपेयर

सर्दी के दिनों में त्वचा रूखी हो जाती है और डैमेज स्किन की वजह से प्रीमेच्योर एजिंग (समय से पहले चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देने लगना) हो सकती है. डैमेज स्किन को रिपेयर करने और रूखी त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए विटामिन ई के कैप्सूल को एलोवेरा जेल में मिलाकर लगाना चाहिए. इन दोनों चीजों का मिश्रण बनाकर एयर टाइट कंटेनर में फ्रीज में स्टोर किया जा सकता है और रोजाना रात में इसे चेहरे पर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए लगाएं और सुबह फेस वॉश कर लें.

त्वचा ऐसे बनेगी चमकदार

स्किन को अगर चमकदार बनाना है और दाग-धब्बों से छुटकारा पाना है तो चावल के पानी में विटामिन ई का कैप्सूल मिलाकर लगाएं. दरअसल चावल का पानी कई न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है, जिससे त्वचा को पोषण मिलता है तो वहीं विटामिन ई का कैप्सूल स्किन को हेल्दी बनाने के साथ ही दाग-धब्बों और बाकी की त्वचा संबंधित समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. चावलों को उबाल लें और उसमें से पानी निकाल लें, इस पानी में विटामिन ई का एक कैप्सूल मिलाकर चेहरे से गर्दन तक लगाकर 20 मिनट रखें और फिर चेहरा साफ कर लें. हफ्ते में तीन बार इसे लगाया जा सकता है.

काले घेरे होंगे रिमूव, ऐसे यूज करें विटामिन ई का कैप्सूल

आंखों के नीचे अगर काले घेरे हो तो पूरा चेहरे देखने में मुरझाया हुआ लगता है. विटामिन ई का कैप्सूल इस समस्या से भी छुटकारा दिला सकता है. इसके लिए दो विटामिन ई के कैप्सूल को एक कांच की कटोरी में निकाल लें, इसमें दो चुटकी हल्दी मिलाएं और दो से तीन बूंद नींबू का रस डालें. इस मिक्सर को आंखों के नीचे और बाकी प्रभावित जगह पर अप्लाई करें, लेकिन सावधानी रखें कि ये मिश्रण आंखों में न जाए, नहीं तो जलन महसूस हो सकती है. इसे लगाने के बाद उंगलियों से मसाज करें और फिर 10 मिनट बाद हटा दें. इस रेमेडी को हफ्ते में तीन बार करने से बढ़िया रिजल्ट मिल सकता है.

Next Story