सर्दियों में हो रही शादी? ब्राइडल लहंगा सेलेक्ट करते समय ध्यान में रखिए ये 3 टिप्स

सर्दियों में हो रही शादी? ब्राइडल लहंगा सेलेक्ट करते समय ध्यान में रखिए ये 3 टिप्स
X

शादी का जोड़ा हर लड़की के लिए बहुत खास होता है. यही कारण है कि लड़कियां लहंगा पसंद करने में काफी समय लेती हैं. अगर आप भी जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं और हर दूसरे दिन मार्केट जाकर अपने लिए एक से बढ़कर एक लहंगे देख रही हैं तो पहले ये आर्टिकल पढ़ लीजिये और फिर अपने खास दिन के लिए कोई लहंगा पसंद करिए. दरअसल, कई बार ब्राइड्स द्वारा सही लहंगा न चुने जाने के कारण उन्हें सर्दियों में काफी परेशानी उठानी पड़ती है.

अगर आपकी शादी भी विंटर सीजन में हो रही है तो आपको अपना लहंगा ऐसा खरीदना होगा, जो आपके लिए कम्फ़र्टेबल भी हो और आपको उसे पहनकर गर्माहट का एहसास हो. साथ ही, वो स्टाइलिश भी हो. सही लहंगे का चुनाव न होने की वजह से दुल्हन को काफी दिक्कत हो सकती है. एक बेहतरीन लहंगा खरीदने के पीछे कई ऐसे कारण हैं, जिनपर आपको अच्छे से काम करना है ताकि शादी वाले दिन आपका ऑवरऑल लुक स्टाइलिश लगे.

विंटर वेडिंग के लिए ऐसे चुनिए ब्राइडल लहंगा

चुनिए सही फैब्रिक

विंटर वेडिंग के लिए आपको सही फैब्रिक चुनना होगा. सर्दियों में हैवी फैब्रिक के लहंगे अच्छे लगते हैं. इससे ग्रेस अच्छा आता है और आपको ठंड भी नहीं लगेगी. गर्माहट देने के अलावा सैटिन, सिल्क, वेलवेट और ब्रोकेड के बनें लहंगे न सिर्फ रॉयल दिखते हैं बल्कि ये ब्राइड के लुक को और खूबसूरत बनाते हैं. आप इनमें से कोई भी फैब्रिक का लहंगा विंटर वेडिंग के लिए बेझिझक खरीद सकती हैं.

कलर को ध्यान में रखकर खरीदें लहंगा

बरगंडी, मैरून, नेवी ब्लू, एमराल्ड ग्रीन और डीप पर्पल जैसे कलर ब्राइड पर बहुत निखरकर आते हैं. अगर आप इनमें से किसी एक कलर का लहंगा खरीद रही हैं तो ये आपकी पर्सनालिटी को ग्रेसफुल बनाएगा. ध्यान रखिए कोई भी ऐसा कलर पसंद न करें जो शादी वाले दिन आपके लुक को बिगाड़ने का काम करे. लहंगे के लिए डार्क कलर का चुनाव करने से ये आपको रॉयल लुक देगा.

कम्फ़र्टेबल होना चाहिए लहंगा

लहंगे का कपड़ा हमेशा कम्फ़र्टेबल ही होना चाहिए. स्कर्ट के साथ ऐसा लहंगा चुनिए जो आपको सही से फिट हो. आपको ब्लाउज भी ऐसा ही स्टिच कराना है, जिसमें आप कम्फ़र्टेबल हों. अगर कुछ भी कम फिटिंग का हुआ तो आप पूरे फंक्शन में नर्वस नजर आएंगी और आपका लुक इससे खराब हो सकता है. जब आपका लहंगा कम्फ़र्टेबल होगा तब आपका ऑवरऑल लुक निखरकर आएगा और इससे आपका कॉन्फिडेंस भी बूस्ट होगा.

Next Story