चेहरे पर नहीं दिखेगा बढ़ती उम्र का असर, बस लगाएं मखाने से बने ये 4 फेस पैक
बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां, ढीली त्वचा और फाइन लाइन्स दिखाई देने लगती हैं. ये एक नेचुरल प्रोसेस है, लेकिन अगर सही स्किन केयर किया जाए, तो एजिंग के लक्षणों को कम किया जा सकता है. मार्केट में कई तरह की एंटी-एजिंग क्रीम और सीरम उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स से स्किन को नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में नैचुरल उपाय सबसे बेस्ट माने जाते हैं. अगर आप अपनी स्किन को लंबे समय तक जवां और ग्लोइंग बनाए रखना चाहते हैं, तो मखाने से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मखाना सिर्फ हेल्दी स्नैक ही नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, प्रोटीन और विटामिन्स त्वचा को पोषण देकर उसे जवां और हेल्दी बनाए रखते हैं. आइए जानते हैं मखाने से बनने वाले 4 असरदार फेस पैक्स के बारे में, जो आपकी त्वचा पर बढ़ती उम्र का असर कम करेंगे और नेचुरल ग्लो देंगे.
1. मखाना और दूध फेस पैक
अगर आपकी स्किन ड्राई और डल हो गई है, तो मखाना और दूध का फेस पैक उसे मॉइस्चराइज कर नमी लौटाने में मदद करेगा. ये फेस पैक स्किन को डीप हाइड्रेट करता है. झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है. साथ ही चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है.
बनाने का तरीका: इसे बनाने के लिए 5-6 मखाने को बारीक पीस लें. इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध मिला. अगर स्किन ज्यादा ड्राई है, तो आधा चम्मच शहद भी मिला सकते हैं. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज करके धो लें.
2. मखाना और हल्दी फेस पैक
हल्दी में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो मखाने के साथ मिलकर स्किन की कसावट बढ़ाते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं. इस मास्क से स्किन टाइट होती है और झुर्रियां कम होती हैं. साथ ही एजिंग प्रोसेस को स्लो करता है और नेचुरल ब्राइटनेस लाता है.
बनाने का तरीका: 1 बड़ा चम्मच मखाना पाउडर लें. इसमें आधा चम्मच हल्दी और 1 चम्मच दही मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें.
3. मखाना और एलोवेरा फेस पैक
अगर स्किन पर पिगमेंटेशन या डलनेस आ गई है, तो मखाना और एलोवेरा का फेस पैक बेहद फायदेमंद रहेगा. ये मास्क स्किन को डीप क्लीन करता है, दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन कम करता है. साथ ही चेहरे पर इंस्टेंट ब्राइटनेस लाता है.
बनाने का तरीका: 1 चम्मच मखाना पाउडर में 1 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं. इसमें 4-5 बूंदें गुलाब जल डालें. इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करके पानी से धो लें.
4. मखाना और शहद फेस पैक
शहद स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ उसमें कसावट भी लाता है, जिससे त्वचा हेल्दी और यंग बनी रहती है.ये स्किन को गहराई से पोषण देता है. डेड स्किन सेल्स हटाकर फ्रेश लुक देता है. झुर्रियों को कम करता है और स्किन को टाइट बनाता है.
बनाने का तरीका: 1 चम्मच मखाना पाउडर लें. इसमें 1 चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें.