हैप्पी फैमिली चाहिए तो घर में सभी के लिए बनाएं ये 5 गोल्डन रूल

हैप्पी फैमिली चाहिए तो घर में सभी के लिए बनाएं ये 5 गोल्डन रूल
X

हैप्पी फैमिली तो हर कोई चाहता है, लेकिन इसके लिए बहुत सारे एफर्ट लगाने पड़ते हैं. एक परिवार को जोड़े रखना और साथ में खुशहाल बनाए रखने में माता-पिता का सबसे अहम योगदान होता है. खुशहाल परिवार चाहिए तो फैमिली में कुछ गोल्डन रूल्स बनाने चाहिए. हर परिवार में नोक-झोंक होती ही रहती है, लेकिन यह बड़े मनमुटाव में न बदले इसके लिए बच्चों को इन गोल्डन रूल्स के बारे में जरूर बताना चाहिए ताकि बड़े होते हुए ये उनकी आदत में शुमार हो जाए और वह फैमिली को एक साथ रखने में खुद भी एफर्ट लगाना सीखेंगे.

परिवार में पैसों से सुख-सुविधाएं तो खरीदी जा सकती हैं, लेकिन खुशियां नहीं. अगर परिवार के सदस्यों के बीच तालमेल अच्छा हो तो किसी भी सिचुएशन को पार आसानी से पार किया जा सकता है और ऐसी फैमिली को ही एक खुशहाल फैमिली कहा जाता है. तो चलिए जान लेते हैं हैप्पी फैमिली के लिए क्या होने चाहिए गोल्डन रूल्स.

सबसे पहला रूल है सम्मान

हर घर में यह सिखाया जाता है कि अपने से बड़ों का सम्मान करना चाहिए, लेकिन आप अपने घर में सबसे पहला रूल बनाएं कि सिर्फ छोटे ही नहीं बल्कि बड़े छोटों को सिर्फ प्यार ही नहीं सम्मान भी दें और गुस्से में भी अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करना है. परिवार के अलावा किसी बाहर के इंसान को भी सम्मान देना है, फिर चाहे वह आपके घर में काम करने वाला व्यक्ति ही क्यों न हो.

सभी को है अपनी बात कहने की आजादी

बहुत सारे घरों में झगड़े इसलिए भी बढ़ जाते हैं, क्योंकि वह अपने मन की बात नहीं कह पाते, इसलिए परिवार में ये रूल बनाएं कि कोई भी जरूरी फैसला लेते वक्त सभी को अपनी बात रखने की आजादी है और वह खुलकर अपनी बात कह सकते हैं.

एक-दूसरे की करें हेल्प

बच्चों को यह सीख बचपन से ही देनी चाहिए कि एक-दूसरे की हमेशा मदद करें. इस आदत की शुरुआत घर के कामों में हाथ बंटाने से जा सकती है. इससे उनमें दूसरों के बारे में सोचने की भावना बढ़ेगी, जिससे परिवार में प्यार बरकरार रहता है.

अपने प्यार को करें जाहिर

जिस तरह से गुस्से और नाराजगी को जाहिर किया जाता है, ठीक उसी तरह से प्यार को भी दिखाना जरूरी होता है. इसलिए पेरेंट्स और घर के बड़े लोगों को बच्चों को यह सिखाना चाहिए कि मौका पड़ने पर अपने प्यार और सम्मान को जाहिर कैसे करें. इस तरह से फैमिली मेंबर्स के बीच बॉन्ड मजबूत होता है.

एक-दूसरे के प्रति विनम्रता का भाव अपनाएं

एक परिवार में कई सदस्य होते हैं और सभी के सोचने-समझने, काम करने का तरीका अलग होता है, इस वजह से थोड़ा-बहुत झगड़ा होना लाजिमी होता है, लेकिन बच्चों को यह सिखाना चाहिए और घर में रूल बनाना चाहिए कि विनम्र रहें यानी अच्छा काम के लिए थैंक्यू और गलती के लिए सॉरी कहना सीखें.

Next Story