सर्दियों में करवाया है Hair Spa, तो ये गलतियां करने बचें! खराब हो सकते हैं बाल

सर्दियों में करवाया है Hair Spa, तो ये गलतियां करने बचें! खराब हो सकते हैं बाल
X

ठंड के दौरान स्किन ही नहीं बालों को भी एक्सट्रा देखभाल की जरूरत होती है. सर्द हवाओं के चलते बाल रूखे और बेदान नजन आने लगते हैं. इससे स्कैल्प ड्राई हो जाती हैं और बाल टूटने लगते हैं. बालों की केयर करने के लिए महिलाएं हेयर स्पा करवाती हैं. इससे बाल मजबूत होने के साथ-साथ शाइनी भी बनते हैं.

लेकिन इस मौसम में हेयर स्पा करवाते समय कुछ गलतियां हो जाती हैं, जिनसे बालों को नुकसान पहुंच सकता है. इस आर्टिकल में हम सर्दियों में हेयर स्पा करवाते समय होने वाली गलतियों के बारे में आपको बताएंगे ताकि आपके बालों को नुकसान न पहुंचे.

ऑयलिंग न करें

कुछ लोग हेयर स्पा करवाने के बाद तेल लगा लेते हैं. लेकिन हेयर स्पा कराने के तुरंत बाद ऑयल या फिर किसी भी तरह का हेयर पैक न लगाएं. ऐसा करने से बालों की चमक पर असर पड़ सकता है. इसलिए कुछ दिनों तक सिर में ऑयलिंग न करें.

सही प्रोडक्ट्स हैं जरूरी

आप हेयर स्पा के लिए सही प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें. गलत प्रोडक्ट्स बालों को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं. सर्दियों में बालों को गहरी नमी और पोषण की जरूरत होती है. इसलिए हेयर स्पा के लिए ऐसे प्रोडक्ट्स चुनें, जिनमें नेचुरल ऑयल, ह्यूमेक्टेंट और विटामिन मौजूद हों.

बालों को न छोड़ें खुला

सर्दियों में हेयर स्पा करवाने के बाद अपने बालों को खुला न छोड़ें. जितना हो सके, इन्हें कवर करके रखें. ऐसा नहीं करने से बालों में धूल-मिट्टी जमा हो सकती है. इससे नमी कम हो सकती है. बालों में प्रदूषण के चलतेशाइनिंग भी कम हो सकती है.

बार-बार न धोएं बाल

हेयर स्पा करवाने के बादबालों को बार-बार धोने से प्राकृतिक तेल की परत हट सकती है. इससे बाल सूखे और बेजान हो सकते हैं. हेयर स्पा के बाद बालों को बार-बार धोने से बचें.

इसके अलावा, बालों को गर्म पानी से न धोएं. ऐसा करने से बालों की नमी उड़ जाती है, जिससे बाल और ज्यादा ड्राई हो सकते हैं.हेयर स्पा के बाद हमेशा गुनगुने पानी से बाल धोएं, ताकि बालों में नमी बनी रहे

Next Story