हरियाली तीज के दिन हाथों पर लगाएं मेहंदी के ये डिजाइन,ननद भी करेंगी तारीफ

मेहंदी का ये डिजाइन बहुत ही बेहतरीन लग रहा है. नई नवेली दुल्हन इससे आइडिया ले सकती हैं. इस थ्री डी डिजाइन में अंबी, फूल और जाली में बहुत ही सुंदर डिजाइन बनाया गया है
गोल मेहंदी डिजाइन पिछले कुछ समय से काफी ट्रेंड में है. आप घर पर भी इसे आसानी से लगा सकती हैं, खासकर जिन महिलाओं के पास मेहंदी लगाने के लिए ज्यादा समय नहीं है
इस मेहंदी में फूल का डिजाइन डाला गया है. जो बहुत ही सिंपल और सोबर लग रहा है. अगर आपको मेहंदी लगनी आती है, तो घर पर भी आसानी से ये डिजाइन लगा सकती हैं.
मेहंदी का ये डिजाइन भी सुंदर लग रहा है. इसमें हाथ पर मोर बनाकर आसपास भी आसान डिजाइन डाला गया है. साथ ही उंगलियों पर थ्री डी मेहंदी डिजाइन बनाया है. इससे रंग भी अच्छा आएगा
शादी के बाद पहली हरियाली तीज है या फिर भरे हाथ मेहंदी लगाना पसंद है, तो मेहंदी के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें फूल, गठबंधन, हाथी, मोर और महल का डिजाइन डाला गया है.
हरियाली तीज के लिए मेहंदी का ये डिजाइन भी बेस्ट रहेगा. इसमें बीच में गोला बनाकर एक हाथ में नाम लिखा गया है और आसपास कमल के फूल का डिजाइन बनाया गया है.