मॉरीशस में घूमने की बेस्ट जगहें, जहां की यादें आपके साथ आ जाएंगी

मॉरीशस में घूमने की बेस्ट जगहें, जहां की यादें आपके साथ आ जाएंगी
X

पीएम मोदी मॉरीशस के दौरे पर हैं. इस देश को ‘मिनी इंडिया’ भी कहा जाता है. मॉरीशस घूमने के लिहाज से भी एक बेहतरीन देश है. आप यहां पर एक से बढ़कर एक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं जो आपके लिए लाइफटाइम मेमोरीज रहेंगी. मॉरीशस अपने लग्जरी रिजॉर्ट्स से लेकर नीले समंदर के किनारे फैले खूबसूरत बीच से लेकर नेचुरल ब्यूटी के लिए भी मशहूर है. यहां पर आप स्कूबा डाइविंग से लेकर स्नॉर्कलिंग तक आप कई एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. यहां का ट्रॉपिकल क्लाइमेट भी आपको पसंद आएगा. मॉरीशस की खूबसूरत डेस्टिनेशन से लेकर टेस्टी फूड तक यहां पर पर्यटकों के लिए काफी कुछ है.

नेचर लवर्स से लेकर हनीमून कपल्स तक के लिए मॉरीशस एक बेस्ट डेस्टिनेशन है. समुद्र तटों का साफ फिरोजा पानी, रेतीले शांत समुद्र तट, और ऊंचें ताड़ के पेड़, सुकून भरा वातावरण इसे कपल्स के लिए और भी बेहतरीन जगह बनाता है. यहां पर बीचेस के अलावा भी एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ है. तो चलिए देख लेते हैं कि आप मॉरीशस में क्या-क्या एक्सप्लोर कर सकते हैं.

सात झरनों की श्रृंखला

आप मॉरीशस जाएं तो सात झरनों की श्रृंखला जरूर विजिट करें. तामरिन नदी पर बने इन झरनों को इमली झरना कहा जाता है. ये मॉरीशस की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है.

ब्लैक रिवर पार्क

मॉरीशिस का ब्लैक रिवर पार्क यहां का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है. यह जगह नेचर लवर्स और पक्षी प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. ये विशाल पार्क 67.54 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है.

पैम्पलेमौसेस बॉटनिकल गार्डन

मॉरीशस में आफको पैम्पलेमौसेस बॉटनिकल गार्डन भी एक्सप्लोर करना चाहिए. यह एक पुराना वनस्पति उद्यान है और पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय जगह है. यहां पर आपको ताड़ की दुर्लभ प्रजातियों से लेकर प्रसिद्ध तालीपोत पाम, जल लिली, रॉयल पाम, लेडी पाम आदि देखने को मिलेगा. ये जगह भी प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहतरीन है.

चामरेल फॉल्स

मॉरीशस में आप चामरेल फॉल्स देख सकते हैं. यह चामरेल पार्क में स्थित है. इस देश की सबसे पॉपुलर जगहों की बात करें तो चामरेल फॉल्स सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली जगहों में से एक है. तकरीबन 100 मीटर ऊंचाई से गिरने वाला यह झरना बेहद खूबसूरत लगता है. यहां पास से पहाड़ियों से गुजरने वाली सड़क से समुद्र के खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं.

फ्लिक एन फ्लैक बीच

अगर आपको वाटर एक्टिविटी जैसे स्नोर्कलिंग, कोरल रीफ्स, स्कूबा डाइविंग आदि करनी हैं तो आपके लिए फ्लिक एन फ्लैक बीच पर जाना बढ़िया रहेगा. इसके अलावा यहां पर शांति से पार्टनर के साथ बीच पर एक रोमांटिक लॉन्ग वॉक आपको लाइफटाइम याद रहेगी.

Next Story