Sawan 2025:: सावन में छायाकुर्ती-जूतियों 'लहरिया फैशन

भीलवाड़ा में सावन का महीना सिर्फ धार्मिक आस्था और उत्सव का नहीं है होकर यह फैशन प्रेमियों के लिए भी खास बन गया है। इस बार बाजारों में पारंपरिक लहरिया प्रिंट का जलवा है, लेकिन एक नए और मॉडर्न अवतार में रंगों, डिजाइनों और फैब्रिक की विविधता ने इस पुराने ट्रेंड को एक नया आयाम दे दिया है। सावन महोत्स्व को लेकर महिलाओ युवतियों में ही नहीं बल्कि पुरुषो में भी देखने को मिल रहा हे .
नया ट्रेंड
सावन के साथ-साथ किटी पार्टी, तीज त्योहार और एनिवर्सरी जैसे आयोजनों में अब थीम बेस्ड लहरिया साड़ी ड्रेसअप का ट्रेंड बढ़ रहा है। हरी साड़ियों की सबसे ज्यादा मांग है और हर उम्र की महिलाएं इस स्टाइल को अपना रही हैं।
लहरिया जूतियों लुक
इस बार लहरिया कट जूती में भी नयापन देखने को मिल रहा है। फ्लोरल एंब्रॉयडरी, मल्टीकलर बीड वर्क, पायल लाइनिंग और पेस्टल शेड्स (पिंक-नीला) में वॉटरप्रूफ सैंडल्स युवतियों की पहली पसंद बनी हुई हैं।
दुपट्टों में कोटा डोरिया
दुकानदारों के अनुसार, कोटा डोरिया फैब्रिक पर बंधेज और मुठड़ी लहरिया डिजाइन इस सीजन की खास पेशकश है। हल्के, पारदर्शी और ट्रेंडी दुपट्टों की जबरदस्त मांग है।
साड़ियों में लहरिया का मॉडर्न अंदाज
बाजारों में इस समय लहरिया प्रिंट साड़ियां सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं। खास बात यह है कि इन साड़ियों में अब गोटा पट्टी, पीतल की किनारी और सिरों पर झुमकेदार टैसल्स के जरिए एक मॉडर्न टच दिया गया है। वहीं चिनान और चिनान सिल्क की हैंडवर्क और मिरर वर्क वाली साड़ियां भी महिलाओं को खूब लुभा रही हैं। कीमतें 700 रुपये से शुरू होकर 10 हजार रुपये तक बेचीं जा रही हैं। मांग बढ़ने के साथ इनके रेट्स में करीब 10% तक का इजाफा देखा जा रहा है।
खास वैरायटी
महिलाओं और युवतियों के साथ-साथ अब पुरुषों के पारंपरिक कपड़ों में भी लहरिया और बंधेज का तड़का लग चुका है। लांग और शॉर्ट कुर्ते अब इन प्रिंट्स में उपलब्ध हैं और कैजुअल लुक में ट्रेंड कर रहे हैं। बच्चों के लिए भी खास वैरायटी बाजार में उपलब्ध है।
कुर्तियों में शॉर्ट अनारकली और जरदोजी वर्क
रेयान फैब्रिक पर बंधेज और जरदोजी वर्क वाली शॉर्ट कुर्तियां और शॉर्ट अनारकली युवतियों को खूब भा रही हैं। लाइट टू डार्क कलर स्कीम, चिकन कढ़ाई, गुजराती मिरर वर्क और हैंड एंब्रॉयडरी वाले लहरिया गाउन भी ट्रेंड में हैं।
