भूल से भी पत्नी को न भेजें इस तरह के मैसेज, बिगड़ जाएंगे रिश्ते

भूल से भी पत्नी को न भेजें इस तरह के मैसेज, बिगड़ जाएंगे रिश्ते
X

रिश्ते में संवाद बहुत जरूरी है। प्रेमी युगल हों या पति-पत्नी, हर कोई अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताना चाहता है, बाते करना चाहता है। हालांकि जो कपल एक दूसरे से दूर होते हैं यानी लाॅन्ग डिस्टेंस में होते हैं, उनके लिए एक दूसरे के साथ वक्त बिताना कुछ मुश्किल होता है। उनके बीच संवाद ही एक ऐसा जरिया है जो रिश्ते को मजबूत बनाने में सहायक हो सकता है। संवाद के लिए कपल एक दूसरे को काॅल कर सकते हैं, वीडियो काॅल कर सकते हैं या मैसेज भेज सकते हैं।

व्यस्तता या अन्य कारणों से कपल अगर एक दूसरे से फोन पर बात नहीं कर पाते, तो दिनभर में कुछ संदेशों के जरिए पार्टनर को महसूस करा सकते हैं कि वह उनसे दूर नहीं हैं। हालांकि यही मैसेज कभी कभी कपल के बीच विवाद की वजह भी बन जाते हैं, क्योंकि लोगों को पता ही नहीं होता है कि उन्हें अपने साथी को किस तरह के मैसेज भूल से भी नहीं करने चाहिए।

मैसेज के जरिए की गई बातचीत में भावनाओं की सही अभिव्यक्ति मुश्किल हो सकती है, ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप अपनी पत्नी से या पार्टनर से मैसेज के जरिए बातचीत कर रहे हैं तो इस तरह के मैसेज कभी नहीं करने चाहिए।

एक शब्द में उत्तर देना

अपनी पत्नी या पार्टनर के मैसेज का जवाब एक शब्द में देना या सिर्फ इमोजी भेजना उनके दिल को ठेस पहुंचा सकता है। पत्नी बार-बार मैसेज कर रही है तो इसका मतलब है कि वह आपको याद कर रही हैं या उनका आपसे बात करने का मन है लेकिन आप उन्हें इमोजी या एक शब्द में उत्तर देते हैं तो इसका अर्थ ये है कि आप व्यस्त है और उनसे बातचीत में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। अगर आप सच में व्यस्त भी हैं तो उन्हें स्पष्ट शब्दों में ये बात बताएं और उन से थोड़ी देर में बात करने को कहें।

गुस्से में रिप्लाई देना

पत्नी से मैसेज में बात करते वक्त गुस्से में मैसेज न करें। ये आपके रिश्ते के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है। गुस्से में कही गई बाते भले ही आप बिना सोचे समझे कह देते हैं लेकिन आपके शब्द पार्टनर के दिल को चोट पहुंचा सकते हैं। जिससे रिश्ते में दरार आ सकती है। इसलिए अगर गुस्सा आए तो कुछ देर के लिए फोन दूर रख दें और खुद को शांत करें। पार्टनर से शांति से ही बात करें और उन्हें अपनी भावनाएं समझाएं।

लगातार मैसेज करना

मैसेज के दौरान ये पता नहीं होता कि पार्टनर का मूड कैसा है। कई बार पति अपनी पत्नी को लगातार मैसेज करते रहते हैं, जिसका पार्टनर जवाब नहीं दे पातीं। हो सकता है कि आपकी पति किसी काम में व्यस्त हों, या उनका मूड ठीक न हो या वो दफ्तर में किसी मीटिंग में हों। ऐसी स्थिति में उनके देर से जवाब देने या आपके मैसेज का रिप्लाई न देने पर आप उन्हें लगातार मैसेज करते हैं तो ये भी पत्नी को परेशान करने जैसा हो सकता है। इससे पत्नी नाराज हो सकती है या इरिटेट होने लगती हैं। उनके रिप्लाई का इंतजार करें। बार बार मैसेज करके परेशान न हों और न उन्हें करें। अगर फिक्र हो रही है तो कॉल करके पता कर लें कि पत्नी किसी परेशानी में तो नहीं।

मैसेज में सवाल जवाब

किसी जरूरी बातचीत को आप कॉल पर या आमने सामने होकर सुलझाएं। मैसेज के जरिए लंबी वार्तालाप या पत्नी से सवाल जवाब न करें। इससे उन्हें आपकी भावना समझने में दिक्कत आ सकती है और वह आपके सवाल जवाब से परेशान हो सकती हैं। जैसे बार बार पत्नी से ये पूछना कि वह क्या कर रही हैं, घर कब तक लौटेंगी, उन्हें फला काम किया या नहीं, नहीं तो क्यों नहीं? आदि। सवाल जवाब से अधिक आपकी फिक्र उन्हें पसंद आएगी।

Next Story