खाटू श्याम के दर्शन के बाद जाना है हिल स्टेशन, तो यह लोकेशन हैं सबसे बेस्ट

खाटू श्याम के दर्शन के बाद जाना है हिल स्टेशन, तो यह लोकेशन हैं सबसे बेस्ट
X

खाटू श्याम जी के दरबार में हाजिरी लगाना हर भक्त की दिली तमन्ना होती है. दूर-दूर से श्रद्धालु खाटू श्याम के दर्शन करने राजस्थान के सीकर जिले में पहुंचते हैं. अगर आप भी खाटू श्याम के दर्शन करने पहुंचे हैं और आगे अपनी ट्रिप को और भी यागदार बनाना चाहते हैं तो आपको हिल स्टेशन का घूम लेना चाहिए. जी हां, इस चिलचिलाती गर्मी में खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद आप राजस्थान के पास के कुछ हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

जी हां, खाटू श्याम मंदिर से दर्शन के बाद कुछ दूरी पर ही कुछ ऐसे हिल स्टेशन मौजूद हैं, जहां आप सुकून और ठंडक दोनों का अनुभव ले सकते हैं. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं राजस्थान के नजदीक मौजूद उन हिल स्टेशनों के बारे में, जहां दर्शन के बाद कुछ दिन की ट्रिप बनाई जा सकती है.

1. माउंट आबू

राजस्थान में अगर हिल स्टेशन की बात हो और माउंट आबू का नाम न लिया जाए, तो बात अधूरी ही रह जाती है. अरावली की पहाड़ियों में बसा माउंट आबू, खाटू श्याम मंदिर से लगभग 535 किलोमीटर है, जहां जाने के लिए 8 घंटे की दूरी तय करनी पड़ेगी. यहां का नक्की झील, दिलवाड़ा जैन मंदिर, और सनसेट पॉइंट काफी पॉपुलर हैं. गर्मी में ठंडक का एहसास और हरियाली के बीच शांति चाहने वालों के लिए यह जगह बेस्ट है.

2. रनकपुर

उदयपुर और माउंट आबू के बीच बसा रनकपुर, राजस्थान का एक अनदेखा लेकिन बेहद सुंदर डेस्टिनेशन है. राजस्थान से रनकपुर की दूरी करीब 300 किलोमीटर है. यह जगह खासतौर पर अपने अद्भुत जैन मंदिरों और अरावली पहाड़ियों के शांत वातावरण के लिए जानी जाती है. प्राकृतिक नजारों और कम भीड़भाड़ वाली जगह की तलाश है, तो रनकपुर एक शानदार ऑप्शन हो सकता है.

3. परवाणू

अगर आप खाटू श्याम के दर्शन के बाद थोड़ा लंबा सफर तय कर सकते हैं, तो परवाणू आपकी थकान उतारने का बेहतरीन ठिकाना हो सकता है. यह हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश की सीमा पर बसा है और चंडीगढ़ के पास स्थित है. राजस्थान से इसकी दूरी करीब 588 किलो मीटर है. परवाणू में Timber Trail केबल कार राइड सबसे बड़ी खासियत है. यहां की ठंडी हवाएं, पहाड़ और हरियाली आपको तरोताजा कर देंगी.

4. पंचकुला

परवाणू से कुछ ही दूरी पर बसा पंचकुला भी एक सुंदर डेस्टिनेशन है. खाटू श्याम से यहां पहुंचने में भी करीब 7-8 घंटे लगते हैं. राजस्थान से इसकी दूरी लगभग 567 किलोमीटर है. यहां का मोरनी हिल्स, सी एक्टिविटी जोन, और आसपास के झरने हिल स्टेशन जैसा ही अनुभव देते हैं. खाटू श्याम के दर्शन के बाद, अगर आप हरियाणा या पंजाब की ओर बढ़ रहे हैं, तो पंचकुला में एक दिन रुकना आपके ट्रिप को और भी खास बना सकता है.

Tags

Next Story