उत्तराखंड के खूबसूरत श्रीनगर में बनाएं घूमने का प्लान, शानदार सफर में मिलेगा रोमांचक अनुभव

श्रीनगर का नाम सुनते ही जम्मू-कश्मीर का नाम याद आता है. वहां के खूबसूरत नजारे मनमोह लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तराखंड में भी इसी नाम से एक जगह है? जी हां, सिर्फ जम्मू-कश्मीर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड में भी श्रीनगर है. बता दें कि ये जगह पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में है. श्रीनगर 560 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
बता दें कि ये जगह मैदानी इलाकों का सबसे आखिरी शहर है. ये गढ़वाल क्षेत्र का सबसे बड़ा शहर है लेकिन ज्यादातर पर्यटकों और यात्रियों की नजरों से दूर है. पहाड़ों पर घूमना हो और ऊंचाई पर स्थित कैफे का मजा न लिया तो मजा नहीं आता है. पहाड़ों की चाय के साथ चटपटा खाने का मजा ही कुछ और है.
कैफे है बेस्ट जगह
अगर आप श्रीनगर घूमने जा रहे हो तो कैफे में क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. यहां आप After College कैफे जा सकते हैं. इस कैफे को शिवम वर्मा और आदित्य वर्मा चलाते हैं. उनका कहना है कि यहां लोकल लोगों के अलावा दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं. चूंकि श्रीनगर बद्रीनाथ और केदारनाथ के रस्ते पर है. ऐसे में यहां कई सारे सैलानी आते रहते हैं.
शिवम बताते हैं कि वह श्रीनगर के खिरसु-बुघानी रोड पर स्थित बालोदी गांव में कैफे चलाते हैं. यहां स्कूल-कॉलेज के बच्चे तो आते ही हैं. लेकिन इसके साथ-साथ कई श्रद्धालु भी श्रीनगर घूमने की इच्छा रखते हैं.
खा सकेंगे पसंदीदा खाना
पहाड़ों में अक्सर लोग चाय-कॉफी के साथ-साथ चाइनीज फूड्स खाना पसंद करते हैं. यहां आपको चाइनीज के साथ-साथ वेज और नॉन वेज में मेन कोर्स फूड मिल जाएगा. दिनभर में आप श्रीनगर घूमें और उसके बाद आप शाम में आराम से खाना खाएं.
ये भी जगहें हैं शानदार
श्रीनगर में आप धारी देवी मंदिर, खिरसु, कंडोलिया, कोटेश्वर टेंपल, केशोराय मठ मंदिर और बाबा गोरखनाथ गुफाओं में घूमने जा सकते हैं. यहां का बैकुंठ चतुर्दशी मेला भी काफी शानदार है. ये वार्षिक मेला अक्टूबर और नवंबर में आता है.
कैसे पहुंचे
श्रीनगर के निकटतम रेलवे स्टेशन कोटद्वार और ऋषिकेश हैं, लेकिन ये दोनों ही छोटे स्टेशन हैं. ज्यादातर प्रमुख ट्रेनें यहां नहीं रुकती हैं. श्रीनगर का निकटतम प्रमुख रेलवे स्टेशन हरिद्वार है , जो शहर से लगभग 130 कि.मी. की दूरी पर स्थित है. आप यहां बस से भी आ सकते हैं.