वाराणसी वाले भी कर आयें खाटू श्याम बाबा के दर्शन, ऐसे पहुचें

बाबा श्याम को कलियुग का कृष्ण कहा जाता है. यही वजह है कि राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहां दूर-दूर से लोग आते हैं और हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम के दर्शन करते हैं. चाहे बात बनारस की हो या राजस्थान के खाटू नगरी की हर भक्त अपने अराध्य के दर्शन के लिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करने को तैयार रहता है.
वाराणसी के भक्तों में भी खाटू श्याम बाबा के प्रति विशेष श्रद्धा देखी जाती है. अगर आप वाराणसी में रहते हैं और खाटू श्याम के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. इस आर्टिकल में में हम आपको बताएंगे आप ट्रेन, बन और प्राइवेट सवारी से कैसे खाटू श्याम पहुंच सकते हैं. साथ ही देंगे कुछ जरूरी जानकारी ताकि आपकी यात्रा बिना किसी परेशानी के पूरी हो सके.
कैसे जाएं वाराणसी से खाटू श्याम
वाराणसी से खाटू श्याम मंदिर तक की यात्रा अब पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक हो गई है. अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो वाराणसी से जयपुर या रींगस (Ringas Junction) तक सीधी ट्रेनें उपलब्ध हैं. रींगस स्टेशन खाटू श्याम मंदिर के सबसे नजदीक का रेलवे स्टेशन है, जो मंदिर से लगभग 18 किलोमीटर दूर है. रींगस स्टेशन से आप टैक्सी, ऑटो या लोकल बस के जरिए मंदिर तक आसानी से पहुंच सकते हैं।. ट्रेन में बैठने का किराया सामान्य क्लास में 400 रुपये से शुरू होकर AC क्लास में 1200 रुपये तक हो सकता है, और यात्रा में लगभग 15 से 18 घंटे का समय लग सकता है.
फ्लाइट से जाएं खाटू श्याम
अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो आप वाराणसी से जयपुर के लिए सीधी फ्लाइट भी ले सकते हैं. फ्लाइट आपके सिर्फ 2.5 घंटे में जयपुर पहुंचा देगी. जयपुर एयरपोर्ट से खाटू श्याम मंदिर की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है, जिसे आप टैक्सी या बस के जरिए तय कर सकते हैं. आप लोकल बस भी ले सकते हैं. बता दें कि, जयपुर या रींगस पहुंचने के बाद वहां से मंदिर तक हर समय टैक्सी और लोकल बसे उपलब्ध रहती हैं.
बस जाना भी आसान
ट्रेन या फ्लाइट के अलावा आप बस से भी खाटू श्याम के लिए निकल सकते हैं. वाराणसी से जयपूर जाने के लिए आपको कई बसें मिल जाएंगी. यूपी रोडवेज की ये बसे आपको वाराणसी से जयपुर पहुंचा जयपुर पहुंचने के बाद, वहां से रींगस या सीधे खाटू श्याम मंदिर के लिए राजस्थान रोडवेज या लोकल प्राइवेट बसें और टैक्सियां ले सकते हैं. जयपुर से खाटू श्याम की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है, जिसे आप 23 घंटे में तय कर सकते हैं.
