भीलवाड़ा में भी होने लगा हे खेला ,: प्यार का जाल बिछा डाला जा रहा डाका,

प्यार का जाल बिछा डाला जा रहा डाका,
X

डेटिंग ऐप्स के जरिए प्यार तलाशने वालों के लिए एक नया खतरा सामने आया है. ताजा मामला भीलवाड़ा से सामने आया है जहां एक युवक की डेटिंग ऐप पर हुई एक लड़की से मुलाकात बड़े स्कैम में बदल गई. शहर के एक बड़े कैफे में बुलाई गई इस डेट ने उसकी जेब से 8 हजार रुपये निकाल लिए. ये कोई छोटी घटना नहीं है बल्कि एक बड़े स्कैम का हिस्सा है, जो दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर भीलवाड़ा में तेजी से फैल रहा है.

डेटिंग ऐप से शुरू हुआ फसाद

एक युवा कारोबारी डेटिंग ऐप पर किसी खास को ढूंढ रहा था. उसकी चैट एक लड़की से शुरू हुई और बात इतनी बढ़ी कि लड़की ने उसे कैफे में मिलने बुला लिया. युवक ने सोचा, “चलो, कॉफी पीते हुए बात करेंगे, क्या बिगड़ेगा?” लेकिन उसे क्या पता था कि ये डेट उसकी जेब पर भारी पड़ने वाली है. उसने रेडिट पर अपनी आपबीती शेयर की और बताया कि वो सिर्फ 3,000 रुपये लेकर गया था लेकिन उसकी डेट ने बिना पूछे ऑर्डर करने शुरू कर दिए.



बिल देखकर होश उड़े

जब डेट खत्म हुई और बिल आया तो युवक के पसीने छूट गए. बिल था पूरे 7000रुपये का. युवक ने अपनी डेट, जिसका नाम पूजा था, से पूछा, “तुम कितना पे करेगी?” जवाब सुनकर तो वो और भौचक्का रह गया. वे बोली, “मेरे पास तो सिर्फ 100 रुपये हैं.” इतना कहकर वो कैफे से फटाफट रफ़ू चक्कर हो गई. युवक ने कैफे स्टाफ से बिल को दो हिस्सों में बांटने को कहा लेकिन तभी कैफे मालिक ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. “बिल नहीं चुकाया तो पुलिस बुलाएंगे और जुर्माना भी देना होगा.”

युवक ने हार नहीं मानी. उसने अपने दोस्त को फोन करके कैफे बुलाया. दोस्त के आने के बाद काफी बहस हुई. आखिरकार, ढेर सारी जद्दोजहद के बाद मामला 2,500 रुपये में सेटल हो गया. लेकिन इस वाकये ने युवक को सबक सिखा दिया. उसने लिखा, “अब मैं डेटिंग ऐप्स पर किसी अनजान से मिलने से पहले सौ बार सोचूंगा.” ये कहानी सिर्फ उसकी नहीं, बल्कि उन तमाम लोगों की है, जो डेटिंग ऐप्स के चक्कर में ठगी का शिकार हो रहे हैं.




खुला राज

रेडिट पर इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने खूब कमेंट किए. कई लोगों ने इसे सुनियोजित ठगी बताया. एक यूजर ने लिखा, “ये लड़की कैफे के साथ मिली हुई थी. ये पुराना स्कैम है, जिसमें लड़कियां और कैफे मिलकर लोगों को लूटते हैं.” कई यूजर्स ने कैफे की पोल खोलते हुए कहा कि ये जगह ऐसी ठगी के लिए मशहूर है.

प्यार का जाल बिछा डाला जा रहा डाका, भीलवाड़ा में भी होने लगा हे खेला

इस स्कैम का तरीका बड़ा शातिराना है. डेटिंग ऐप पर लड़कियां पहले पुरुषों से बात शुरू करती हैं. फिर उन्हें किसी खास कैफे में बुलाती हैं. ये कैफे पहले से ही इस खेल का हिस्सा होते हैं. वहां पहुंचने पर लड़की बिना मेन्यू दिखाए या कीमत बताए महंगे ड्रिंक्स, हूक्का या खाना ऑर्डर करती है. आपको कुछ समझ नहीं आता और जब बिल आता है, तो वो हजारों रुपये का होता है. अगर आप बिल देने से मना करते हैं तो कैफे का स्टाफ और लड़की मिलकर आपको धमकाते हैं. कभी पुलिस की धमकी तो कभी जुर्माने का डर दिखाया जाता है.भीलवाड़ा में कुछ सालो से कैफे का प्रचलन बढ़ा हे झा बड़े शहरो की तरह हर अवैध गतिविधिया भी संचालित हो रही हे शर में दुष्कर्मर के मामले भी सामने आये हे

Next Story