सावन में धार्मिक मंत्रों वाले कपड़ों का ट्रेंड, युवा बना रहे स्टाइल और श्रद्धा का अनोखा संगम

भीलवाड़ा (हलचल)सावन के पावन महीने में भगवान शिव की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं के बीच एक नया फैशन ट्रेंड जोर पकड़ रहा है। ‘ओम नमः शिवाय’ और ‘महामृत्युंजय मंत्र’ जैसे धार्मिक मंत्रों से सजे कुर्ते, टी-शर्ट्स, दुपट्टे और स्टोल्स युवाओं की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। शहर की गलियों से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स तक इन कपड़ों की मांग में तेजी आई है।
फैशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह ट्रेंड भक्ति और फैशन का मिलाजुला रूप है, जो खासकर सावन में ज्यादा उभर कर सामने आता है। युवाओं को यह ट्रेंड इतना पसंद आ रहा है कि वे अब मंदिर दर्शन और त्योहारों पर खासतौर से इन्हीं कपड़ों को पहनना पसंद कर रहे हैं।
भीलवाड़ा की एक युवती अनिता बताती हैं कि उन्होंने ‘ओम नमः शिवाय’ वाला कुर्ता ऑनलाइन मंगवाया और दोस्तों के साथ मंदिर में जाकर रील बनाई, जिसे सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिला। अब हर खास मौके के लिए ऐसे कपड़े पहनना आम चलन हो गया है।
शहर के बुटीक और कपड़ा शोरूम्स भी इस डिमांड को भांप चुके हैं और सावन के लिए खास कलेक्शन लेकर आए हैं। वहीं ऑनलाइन स्टोर्स पर भी कॉटन, सिल्क, ट्रेडिशनल और फ्यूजन जैसे कई वैरायटीज़ में ये मंत्रों वाले कपड़े उपलब्ध हैं।
धार्मिकता और आधुनिकता के इस संगम ने फैशन को एक नया आयाम दे दिया है, जहां श्रद्धा भी स्टाइल बन गई है।