जीजा-साली के अजीब प्रेम प्रसंग में पत्नी ने भी दी मंजूरी, तीनों ने मिलकर रहने का किया फैसला

जीजा-साली के अजीब प्रेम प्रसंग में पत्नी ने भी दी मंजूरी, तीनों ने मिलकर रहने का किया फैसला
X

एक अजीबोगरीब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स, उसकी पत्नी और पत्नी की सगी साली (चचेरी बहन) आपसी सहमति से साथ रहने को राजी हो गए हैं। खास बात यह है कि पत्नी ने खुद अपने पति और साली के रिश्ते को स्वीकार करते हुए कहा है कि वह दोनों के साथ मिलकर ही रहेगी।

क्या है पूरा मामला?

दरभंगा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के निकासी गांव निवासी **संतोष दास (25)** की शादी साल 2019 में बनसारा गांव की **नेहा देवी (19)** से हुई थी। शादी के बाद कुछ साल तक सब कुछ सामान्य रहा और दंपति के दो बच्चे भी हुए।

लेकिन संतोष दास के ज्यादातर समय बाहर रहने के कारण नेहा मायके में ही रहती थी। इसी दौरान नेहा की नजदीकियां अपने चचेरे जीजा से बढ़ीं। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। जब यह बात परिवार के सामने आई तो विवाद की आशंका थी, लेकिन इसके बाद स्थिति ने नया मोड़ ले लिया।

पत्नी ने कहा—सौत के साथ भी रह लूंगी

नेहा ने खुद आगे आकर पति और अपनी साली के रिश्ते को स्वीकार कर लिया और कहा कि वह सौतन के साथ भी रहने को तैयार है। इसके बाद तीनों ने आपसी सहमति से एक साथ रहने का फैसला कर लिया ,गांव में यह अनोखा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।


Tags

Next Story