boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

सर्दी में शादी को टालना ही पड़ेगा

सर्दी में शादी को टालना ही पड़ेगा

सुखीराम के घर शादी है। वे धूूप में बैठे शेव बना रहे है, तभी उनके समधी दुखीराम की चिट्ठी आती है।

लोकल समधी है… फोन भी कर सकते थे। दूत के साथ ये चिट्ठी कैसी…?  चेहरे पर लगा साबुन पौंंछ, घबराये हुुए सुखीराम चिठ्ठी पढ़ने लगे… 

लिखा था .. "आदरणीय समधी साहब,  आप सब राजी होंगे, हम भी यहां राजी खुशी है… 
आगे के समाचार बहुत दुखी मन और भारी दबाव में हाथ जोड़ कर लिख रहा हूं कि हमें प्रभु की ईच्छा से इस भयकंर सर्दी में शादी को टालना ही पड़ेगा। मानता हूं कि बहुत नुकसान होगा। बातें भी होगी..  सिर्फ चार दिन और बचे है, तैयारियां पूरी है लेकिन कारण गंभीर है… 

समधी साहब, शादी औरतों का उत्सव है.. हम आदमी तो भागा दौड़ी में रह जाते है.. शादी में रंग तो औरतों से ही आता है। कल रात से ही आपकी समधन और उसकी सहेलियां जान खा रही है कि इतने मंहगे कपड़े.. साड़ियां.. ब्लाउस.. ज्वैलरी आदि खरीदे पर कोई मतलब ही ना रहा… बोली कि सर्दी में शॉल लपेटेगें तो देखेगा कौन.. मन दुखेगा हमारा । और ना लपेटो तो मरो ठंड से.. यानी दोनों तरह से मरना तो औरतों को ही है।

आपकी समधन ने साफ कह दिया है कि..  पहली बार तो दो हजार का डीप गले वाला डिजाईनर ब्लाऊस सिलवाया ..अब उस पर दौसो की शाॅल औढकर इज्जत खराब कर दूं …? 
कौन देखेगा चार लाख का नेकलेस जो नक्षत्रा से खरीदा.. बोलो ?... 
फिर बोली कि.. शादी सिर्फ फैरों के लिए नहीं होती… शादी हम औरतों का "फैशन शो"  है.. फैरे तो मंदिर में भी हो सकते है। लेकिन शादियों में ही पता चलता है कि औरतों में कौन आज भी हेमा मालिनी है और कौन आज की दीपिका…
  
क्या करुं ब्याई साहब.. मैने उसको खूूब समझाया कि तेरे को झांकी ही दिखानी है तो शाॅल की जगह पापड़ सुखाने वाली पाॅलिथिन औढ लेना.. वो ट्रांसपेरेन्ट है सब दिखता रहेगा… लेकिन मेरी इस बात से कल रात का खाना जहर हो गया… 

आप शादीशुदा है, सब समझ रहे होगें.. मैने उसको अपना उदाहरण भी दिया.. कि देख, मैं कहां तैयार होता हूं…  तो बोली कि आपकी तो शक्ल ही ऐसी है… ना कुछ जमता है ना फबता है… पच्चीस साल से इसी मरे मरे से चेहरे को देख देखकर बोर हो गयी में तो… 

बाकि सारी औरतें भी उसके साथ है .. बोल रही है कि भला शादी में ही कपड़े ना पहने तो उनका फिर क्या अचार डालेगें क्या .. वैैसे ही आधी जिन्दगी रसोई में निकल गयी है… (आधी पार्लर में, पर ये कहा नहीं ) 

समधी साहब..थोड़ा लिखा ज्यादा समझना.. 
पुनश्च क्षमा याचना सहित.. 
आपका समधी … 
दुखीराम
( फरवरी एन्ड या फिर मार्च के लिए पंडित से मैं बात कर लूंगा )

सुखीराम चिट्ठी पढकर पत्थर हो गये लेकिन अतिक्रमण वाले छज्जे की तरह सुखीराम के कंधे पर झुकी उनकी श्रीमतिजी मंद मंद मुस्कुरा रही थी… 
बोली कि.. मैने भी पढ़ ली है… फरवरी लास्ट में ही रख लो..
(Kgkadam)