चिनाई कारीगर पर लाठियों-सरियों से हमला

चिनाई कारीगर पर लाठियों-सरियों से हमला
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के हमीरगढ़ कस्बे में मंगलवार दोपहर एक चिनाई कारीगर पर तीन लोगों ने लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। घायल कारीगर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
हमीरगढ़ थाने के एएसआई इकबाल ने बीएचएन को बताया कि हमीरगढ़ निवासी समीर मोहम्मद ने रिपोर्ट दी कि उसके बड़े पिता जाकिर मेवाती, किशन खटीक के घर चिनाई कार्य करने गये। लंच टाइम में जाकिर चाय पीने बाहर निकला जो एक गली में पेसाब करने गया। इसी दौरान साद्दिक मंसूरी, तोहिद उस्ता व जाफर बिसायती नामक लोगों ने जाकिर पर सरिये व लाठियों से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। जाकिर को हमीरगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस ने समीर मोहम्मद की रिपोर्ट पर तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।   

Next Story