मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर

मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर
X


चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ जयपुर के आह्वान पर जिलाध्यक्ष राकेश कुमार मौड़ के नेतृत्व मंे मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। महासंघ के आह्वान पर सोमवार से सभी विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर चले गए है। अवकाश के दौरान सभी मंत्रालयिक कर्मचारी प्रतिदिन 2 घंटे का धरना प्रदर्शन जिला एवं तहसील मुख्यालय पर करेंगे। मौड़ ने बताया कि महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी एवं कार्यकारिणी के निर्णयानुसार मंत्रालयिक कर्मचारियों की लम्बे समय से लम्बित मांग जिसमें मुख्यतया सचिवालय के समान वेतन भत्ते, कनिष्ठ सहायक का वेतन 25 हजार 500, संस्थापन अधिकारी की ग्रेड पे 7600 किया जाना, कनिष्ठ सहायक की योग्यता स्नातक सहित कुल 11 सुत्रीय मांगपत्र है। राज्य सरकार ने बजट में किसी भी मांग को नहीं लेकर मंत्रालयिक कर्मचारियों को हताश किया है। मांगे पूर्ण नहीं होने तक अनशन जारी रहेगा। ज्ञापन के दौरान दीपराज शर्मा, मो सलीम नीलगर, योगेश माहेश्वरी, भरत, राजमल सुखवाल, राहुल, राजेश स्वामी, राजकुमार शर्मा, समीर कुमार, शिवराज पारीक, संजय धाकड़, अजयपाल सिंह, विनोद कुमार राव, नितेश लाड, कुलदीप मीणा, रूपकिशोर गुप्ता, विकास जैन, दिलीप कुमार गर्ग, दिव्यराज सिंह शक्तावत, अक्षय आनन्द सोनी, यथार्थ गिल, राजेन्द्र कुमार आगाल, अब्दुल सलाम, अभिनव तोषनीवाल, राकेश कुमार दशोरा, फरीद हुसैन खान, असलम जमा पठान, विकास गौड, सपन काखानी, राजेश कुमार वर्मा, अन्जू जिन्दल, अवन्तिका गर्ग, शिवसिंह शक्तावत, कपिल देव यादव, मोहित मीणा, घनश्याम व्यास, अनिल कुमार तम्बोली सहित बडी संख्या में मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

Next Story