प्राकृतिक पद्धति चिकित्सा शिविर 18 को
![प्राकृतिक पद्धति चिकित्सा शिविर 18 को प्राकृतिक पद्धति चिकित्सा शिविर 18 को](https://bhsite.hocalwire.in/images/placeholder.jpg)
X
By - Bhilwara Halchal |16 Sept 2022 4:24 PM IST
भीलवाड़ा । केशव स्मृति सेवा प्रन्यास एवं सत्यानंद वेद एवं योग विज्ञान संस्थान बिहार योग विद्यालय की ओर से 18 सितंबर को सुबह 6:30 बजे से हरणी महादेव के सामने स्थित सत्यानंद आश्रम में बिना दवा के साथ प्राकृतिक पद्धति द्वारा चिकित्सा की जाएगी। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया की शिविर में बिहार योग भारती मुंगेर से प्रशिक्षित योगाचार्य उमा शंकर भाई बिना किसी दवा के कब्ज, अल्सर कालाटिस ह्रदय, गैस टीक, कफ, एलर्जी जैसे रोगों का निवारण कराएंगे एवं कुंजल एवं शंख प्रक्षालन विधि से पेट एवं आंतों की सफाई कराई जाएगी। नेति विधि का भी अभ्यास कराया जाएगा।
Next Story