खबरें गलत: पुलिस ने किया गोल्डी बराड़ की मौत से इनकार

पुलिस ने किया गोल्डी बराड़ की मौत से इनकार
X

नई दिल्ली:सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मौत की अफवाह कहां से फैली ये अभी तक एक अनसुलझी पहले जैसी है. कहा जा रहा है कि गोल्डी बराड़ के मारे जाने की खबर सबसे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इसके बाद ही अलग-अलग अखबारों और सोशल मीडिया साइट्स इससे जुड़ी खबरे दिखने लगी. गोल्डी बराड़ के मारे जाने की खबर को और हवा तब मिली जब एक्स पर यूजर्स गोल्डी बराड़ के पुराने वीडियो को पोस्ट करने लगे. बुधवार सुबह खबर फैली की गोल्डी बराड़ को गोली लगी है और उसके बाद उसकी मौत हो गई.

फ्रेस्नो पुलिस ने कहा खबरों में सच्चाई नहीं

फ्रेस्नो पुलिस विभाग के लेफ्टिनेंट विलियम जे डूली ने कहा कि किसी ऑनलाइन चैट के कारण दावा किया जा रहा है कि गोलीबारी का शिकार गोल्डी बराड़ है, तो हम पुष्टि करते हैं कि यह बिल्कुल सच नहीं है।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और ऑनलाइन समाचार एजेंसियों पर फैलाई जा रही सूचना के परिणामस्वरूप हमें दुनिया भर से सवाल मिले हैं। हमें नहीं पता कि यह अफवाह किसने शुरू की, लेकिन इसने तूल पकड़ लिया और जंगल की आग की तरह फैल गई। लेकिन यह सच नहीं है। गैंगवार की आई थी खबर यह भी पढ़ेंजांच में पता चला है कि गैंगस्टर गोल्डी की मौत की खबर सबसे पहले कनाडा में फैली. इसके बाद सुरक्षा एजेंसी ने 30 अप्रैल को केलिफॉर्नियां में हुए एक शुटआउट की जांच शुरू की. जांच के दौरान एजेंसी खास तौर पर इस बात पर फोकस कर रही थी कि शूटआउट के दौरान जिस शख्स को गोली लगी थी वो गोल्डी बराड़ था या नहीं.सुरक्षा एजेंसियों को जो सूचना मिली थी उसमें कहा गया था कि केलिफोर्निया के फ्रेसनो के एक क्लब में पवित्र सिंह जो खुद एक गैंगस्टर है, के सहयोगियों के साथ गोल्डी बराड़ की किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चलाई गई हैं. इसी फायरिंग में गोल्डी बराड़ मारा गया है. Listen to the latest songs, only on JioSaavn.comइस सूचना की जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस को कई अहम सबूत मिले. लेकिन पुलिस ने कई घंटों तक ये नहीं बताया कि गोली किसको लगी है.

Next Story