गुलाम-जम्मू कश्मीर के लोग सड़कों पर उतरे, पुलिस से झड़प; मुजफ्फराबाद में जन जीवन अस्तव्यस्त

X
By - राजकुमार माली |11 May 2024 11:49 PM IST
इस्लामाबाद। पुलिस कार्रवाई के विरोध में जारी हड़ताल से गुलाम जम्मू-कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में जीवन पूरी तरह ठहर गया। शहर में शुक्रवार को कारोबार पूरी तरह बंद रहा। स्थानीय मीडिया में शनिवार को प्रकाशित समाचारों में कहा गया है कि हड़ताल के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच टकराव भी हुआ।
शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित
आवामी एक्शन कमेटी ने मुजफ्फराबाद में शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखने की घोषणा की है। हड़ताल को देखते हुए सरकार ने पूरे गुलाम जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू कर रखी थी और सभी शिक्षण संस्थाओं में 10 और 11 मई को अवकाश घोषित कर दिया था। इसके बावजूद सभी जिलों में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए।
Next Story
