दिल्ली एनसीआर में हुई राहत की बारिश, नोएडा में जलभराव और बिजली गुल ने बढ़ाई परेशानी
मानसून की दस्तक-धीरे-धीरे उत्तर भारत में पहुंचने लगा है। नोएडा और दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है। जहां एक तरफ बारिश से राहत मिली है तो कुछ जगहों पर आफत भी बनी है। मौसम विभाग के मुताबिक नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के अनेक हिस्सों में अगले दो दिन तक बारिश होने की संभावना है। गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद आदि में भी दिखने लगा है। दिल्ली और एनसीआर समेत आसपास के कई इलाकों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। इसके बाद 8 बजे से बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।
पहली बारिश में खुली नोएडा प्राधिकरण की पोल
वहीं, पहली बारिश ने नोएडा में प्राधिकरण के दावों की पोल खोल दी है। जगह-जगह जल भराव से लोग परेशान दिखे। पहली ही बारिश में नाले उफना गए, जिससे नालों का पानी भी सड़क पर आ गया। वहीं, बारिश के दौरान पूरे शहर की बिजली गुल रही।
शनिवार तक बारिश का यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने शनिवार तक के लिए बारिश का यलो और रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सप्ताहांत में बारिश से तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है। इससे अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।