चांदनी चौक इलाके में लगी भीषण आग, दमकल की 19 गाड़ियां मौके पर मौजूद

दिल्ली के चांदनी चौक के मारवाड़ी कटरा इलाके में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 19 गाड़ियां मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक आग एक कपड़े की दुकान में आग लगी है. आस पास अन्य दुकानें होने के कारण, वो भी आग की जद में आ गई हैं. फिलहाल किसी के भी हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है. दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए लगातार पानी की बौछार कर रही हैं. अभी तक आग लगने का कारण भी नहीं मालूम चल पाया है.

आग लगने के कारण हवा में काले धुएं का गुबार उठ रहा है. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर आस-पास की दुकानों और इमारतों को खाली करवा लिया गया है. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं. आग लगने की सूचना शाम 5 मिली थी.


दमकल अधिकारियों को करनी पड़ रही मशक्कत

चांदनी चौक इलाके में गलियां सकरी होने के कारण दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसी कारण घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में थोड़ा समय भी ज्यादा लगा. चांदनी चौक के नई सड़क स्थित मारवाड़ी कटरा के 1580- 81 नंबर में आग लगी है. मार्केट में काफी भीड़ होने के कारण, गनीमत ये रही की सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

इससे पहले, दिल्ली के मधु विहार इलाके में भीषण आग की एक और घटना सामने आई थी. घटना में, पार्किंग में खड़ी 17 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं थी. गाड़ियां स्थानीय लोगों की थी. तकरीबन 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था.

Next Story