एक दिवसीय योग प्रशिक्षण आयोजित

एक दिवसीय योग प्रशिक्षण आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। गांधीनगर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा महेश वाटिका में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण दिया गया। शीला भराड़िया ने बताया कि  राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रभारी कुंतल तोषनीवाल,कृष्णा समदानी, लीला आगाल, रितु सोडाणी, सरिता चेचानी, स्नेहलता भंडारी के आतिथ्य में पतंजलि जिला प्रभारी सुरेश शर्मा, सरस्वती शर्मा, योग शिक्षिका अनुसूया राठौड़, प्रतिभा भारद्वाज द्वारा संगठन की सभी महिलाओ को योग सिखाया गया। इस मौके पर भावना न्याती ने संचालन करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण सांकेतिक मात्र है। आपको वर्ष भर योग अपनाना है और गांधीनगर में प्रातःकालीन संचालित स्थाई योग कक्षा में आने की अपील की। इस अवसर पर संगीता कलंत्री, मधु आग़ाल, वर्षा डाड, पुष्पा आगाल, रेखा अगाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
 

Next Story