अफीम तौल कार्य 6 से

अफीम तौल कार्य 6 से
X


चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की ओर से काले सोने के रूप में शुमार अफीम का तौल 6 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। अफीम के तौल को लेकर नारकोटिक्स महकमा तैयारियों में जुट गया है। विभाग द्वारा अफीम की खेती कराए जाने के लिए तीन खंड बनाए गए है, जिनमें करीब 15 हजार किसानों ने पट्टे लेकर अफीम की खेती की है। प्रथम खंड में 5250, द्वित्तीय खंड में 4339 और तृतीय खंड में 4859 पट्टे धारी किसानों की अफीम तौली जाएगी। इसके साथ ही करीब 2693 किसानों द्वारा सीपीएस पद्धति से की गई खेती से मिले अफीम के डोडे तोले जाएंगे। इस संबंध में जिला मुख्यालय स्थित नारकोटिक्स विभाग में डोम बनाकर तैयारियां की जा रही है। 
 

Next Story