अफीम तुलाई का कार्य अंतिम चरण में

अफीम तुलाई का कार्य अंतिम चरण में
X


चित्तौड़गढ़। नार्कोटिक्स विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित विभागीय कार्यालय मंे अफीम तुलाई का कार्य अंतिम चरण मंे है। द्वितीय खण्ड की तुलाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। रविवार को प्रथम खण्ड मंे तुलाई कार्य के दौरान 38 गांवो के 450 किसानों की 3 हजार 641 किलो से अधिक अफीम तुलाई कर 49 लाख 18 से अधिक का भुगतान किया गया। प्रथम खण्ड में अब तक कुल 225 गांवो के 4 हजार 474 किसानों की 356 क्विंटल से अधिक अफीम की तुलाई कर 4 करोड़ 85 लाख 99 हजार 200 रूपये का भुगतान किया जा चुका है। इस खण्ड में अफीम तुलाई का कार्य अंतिम चरण मंे है, जो आगामी 18 अप्रेल तक सम्पन्न हो जाएगा। इसके बाद अफीम को एक स्पेशल ट्रेन बुक करके गाजीपुर के लिए रवाना किया जाएगा। अभी विभाग ट्रेन की बुकिंग की तैयारी कर रहा है। 
 

Next Story