श्रद्धांजली अर्पित की

X
By - Bhilwara Halchal |26 Feb 2024 5:51 PM IST
कोटड़ी ( तनिष्क डांगी ) आज न्यायालय परिसर कोटड़ी में स्व . मोहन लाल अहीर एडवोकेट को हार्दिक श्रद्धांजली अर्पित की ओर उनके हत्यारो को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए कानूनी मदद करने का सभी बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण ने निर्णय लिया दो मिनट का मोन रख कर कोटड़ी बार एसोसिएशन के वकीलों ने स्व मोहन अहीर के तस्वीर पर माला पहनाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की उस दौरान न्यायाधीश वर्षा आमेरा एडवोकेट शिव प्रकाश भट्ट , रामस्वरूप गुर्जर , दिनेश जोशी , वासुदेव पंचोली , दिनेश जैन , दिनेश शर्मा , मदन व्यास , गोविंद राय , सत्यनारायण तेली , राजेश आचार्य , सांवरमल जोशी , महेंद्र तेली , पल्लीवी काबरा , रतन शर्मा , तनिष्क डांगी , संजयदत्त आचार्य आदि और कोर्ट कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे ।।
Next Story