‘ छावा’ का जलवा

छावाChhaa फिल्म का जिक्र हर जगह चल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी भी छावा की तारीफ कर चुके हैं। कई राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है। पांचवे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद भी फिल्म की कमाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। सिनेमा लवर्स के बीच छावा का क्रेज अभी भी देखने को मिल रहा है।

मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी दिखाने वाली फिल्म को खूब पसंद किया गया है। खासकर विक्की कौशल और अक्षय खन्ना के किरदार को सबसे ज्यादा तारीफ मिली है। रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा जैसे कलाकारों ने भी तारीफ के काबिल काम किया है। 31वें दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Chhaava Day 31 Collection) पर शानदार प्रदर्शन किया है।

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कमाई के मोर्च पर छावा का एकतरफा राज देखने को मिल रहा है। साल 2025 की यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है। अभी तक कोई भी मूवी छावा को टक्कर दे पाने में सफल नहीं हो पाई है। जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट से उम्मीद थी कि यह विक्की कौशल की फिल्म के कलेक्शन का मुकाबला कर पाएगी, लेकिन तीन दिनों में फिल्म ऐसा कर पाने में सफल नहीं हुई है।

Tags

Next Story