नाराज कन्हैयालाल की अब पत्नी ने PM मोदी को लिखा पत्र,उदयपुर फाइल्स' फिल्म पर बैन मामला

नाराज कन्हैयालाल  की अब पत्नी ने PM  मोदी को लिखा पत्र,उदयपुर फाइल्स फिल्म पर बैन  मामला
X

बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज़ पर दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई अंतरिम रोक ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस फैसले के खिलाफ अब पीड़ित परिवार खुलकर सामने आ गया है। कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा तेली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक भावुक पत्र लिखते हुए फिल्म को रिलीज़ करने की अनुमति देने और अपने परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।




पीएम को लिखा भावुक पत्र, कपिल सिब्बल पर लगाए आरोप

अपने पत्र में जशोदा ने वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और कुछ मुस्लिम संगठनों पर फिल्म को रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि उन्होंने और उनके बच्चों ने 'उदयपुर फाइल्स' देखी है और यह फिल्म उनके पति की निर्मम हत्या की सच्चाई को दर्शाती है। "तीन साल पहले मेरे पति को बेरहमी से मारा गया, और अब जब कोई इस सत्य को सामने लाने की कोशिश कर रहा है, तो उसे भी रोकने की कोशिश हो रही है।" जशोदा ने पीएम मोदी से मुलाकात का समय भी मांगा है, ताकि वह अपने बच्चों के साथ मिलकर अपनी बात सीधे रख सकें। उन्होंने लिखा, “मेरे बच्चों ने कहा कि यह मामला अब मोदी सरकार के पास है। कृपया हमारी आवाज़ सुनिए।”

न्याय व्यवस्था पर उठाए सवाल कहा इंसाफ अभी अधूरा

उदयपुर के अस्पतालों की जांच में जुटीं प्रमुख शासन सचिव, कोटड़ा की व्यवस्था पर जताई नाराजगी

उदयपुर के अस्पतालों की जांच में जुटीं प्रमुख शासन सचिव, कोटड़ा की व्यवस्था पर जताई नाराजगी

सरकार का सख्त फैसला, प्रदेश में फिर लगा ट्रांसफर पर बैन, सीमावर्ती जिलों में भी नहीं होंगे तबादले

सरकार का सख्त फैसला, प्रदेश में फिर लगा ट्रांसफर पर बैन, सीमावर्ती जिलों में भी नहीं होंगे तबादले

कन्हैयालाल के बेटे यश तेली ने भी अपनी पीड़ा जाहिर की। उन्होंने कहा, "तीन साल बीत गए, लेकिन मेरे पिता के हत्यारों को अब तक सज़ा नहीं मिली। वीडियो साक्ष्य होने के बावजूद केस लटका हुआ है। और जब कोई फिल्म के जरिए सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रहा है, तो उसे रोक दिया जाता है। ये कैसा न्याय है?"

Tags

Next Story