माहेश्वरी समाज की अनूठी पहल: समय पर विवाह करने वाले जोड़ों को मिलेगा 21 हजार का शगुन

एमएल। माहेश्वरी समाज में विवाह की बढ़ती उम्र, घटती जनसंख्या और बिगड़ते लिंगानुपात जैसे गंभीर विषयों पर अब समाज ने ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है। जोधपुर में आयोजित अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के तीन दिवसीय अधिवेशन में देशभर के समाजजनों ने चिंतन के बाद कई क्रांतिकारी निर्णय लिए हैं।मन
समय पर विवाह पर प्रोत्साहन राशि
समाज ने युवाओं को समय पर विवाह के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक अनूठी योजना शुरू की है। इसके तहत:
* शगुन का लिफाफा: यदि लड़का-लड़की समाज द्वारा निर्धारित तय उम्र में विवाह करते हैं, तो नवदंपति को समाज की ओर से 21 हजार रुपये का शगुन उपहार स्वरूप दिया जाएगा।
* पारिवारिक स्थिरता: मध्यांचल के उपसभापति विजय राठी के अनुसार, इस निर्णय से न केवल जनसंख्या वृद्धि को सकारात्मक दिशा मिलेगी, बल्कि पारिवारिक स्थिरता भी बढ़ेगी।
कन्या जन्मोत्सव और लिंगानुपात पर जोर
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रामस्वरूप मूंदड़ा और कार्यसमिति सदस्य भरत तोतला ने बताया कि लिंगानुपात सुधारने के लिए कन्या जन्म को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। समाज के परिवारों से आह्वान किया गया है कि बेटी के जन्म पर मिठाई बांटें और थाली बजाकर खुशियां मनाएं, ताकि सामाजिक मानसिकता में बदलाव आए।
'जननी सम्मान योजना': तीसरी संतान पर विशेष सम्मान
कार्यसमिति सदस्य मुकेश असावा के अनुसार, समाज की जनसंख्या में संतुलन लाने के लिए तीसरी संतान के जन्म का भी स्वागत किया जाएगा।
* सम्मान योजना: इसके तहत 'जननी सम्मान योजना' शुरू की गई है, जिसमें तीसरी संतान की माता को सम्मानित किया जाएगा।
* आर्थिक सहयोग: इस पहल के लिए अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन ने निधि (फंड) की घोषणा की है, जिसे जिला और प्रदेश स्तर पर लागू किया जाएगा।
महासभा का मानना है कि इन कदमों से भविष्य में समाज के सांस्कृतिक और आर्थिक संतुलन को कायम रखने में मदद मिलेगी।
भीलवाड़ा हलचल: समाज के गौरव और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।
D TV
