मुश्किल दौर से गुजर रहीं सेलिना जेटली, खुद को बताया 'ब्रोकेन हार्ट मदर', मीडिया से की खास अपील

नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली इस समय अपने जीवन के बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा समेत भावनात्मक, शारीरिक और आर्थिक शोषण के आरोप लगाकर कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है. सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट शेयर कर अपने दुख को जाहिर किया था. अब पति से चल रही लीगल जंग के बीच उन्होंने एक नई पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने खुद को बताया ‘ब्रोकेन हार्ट मदर’ बताते हुए मीडिया से खास अपील की है.
सेलिना जेटली और पीटर हॉग के बीच अब कुछ ठीक नहीं है. 14 साल की शादी और तीन बच्चों के होने के बाद अब सेलिना ने पति पर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं. मामला कोर्ट में है. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मीडिया से खास अपील की
मीडिया से की खास अपील
सेलिना ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करते हुए खुद को ‘ब्रोकेन हार्ट मदर’ बताया और लिखा, ‘इंपॉर्टेंट अनाउंसमेंट, डियर मीडिया मेंबर्स, मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि प्लीज मेरे कानूनी मामलों से जुड़ी किसी भी खबर या कवरेज में मेरे बच्चों की तस्वीरों का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. मैं आपकी संवेदनशीलता और समझ के लिए हमेशा आभारी रहूंगी. ब्रोकेन हार्ट वाली मां.’
सेलिना ने हाल ही में पति पर घरेलू हिंसा के आरोप में केस दर्ज कराने की जानकारी दी थी. ऐसे में उन्होंने बच्चों की प्राइवेसी की रक्षा के लिए यह कदम उठाया है ताकि उनकी कानूनी लड़ाई का असर बच्चों पर न पड़े.
क्ट्रेस ने बताया था कि वह इस वक्त जिंदगी के सबसे बुरे दौर को अकेले झेल रही हैं. उनके माता-पिता, भाई, मेरा एक बच्चा और वह इंसान जिसने हमेशा साथ निभाने का वादा किया था, सब चले गए या पीछे हट गए। सब कुछ छिन गया और भरोसा टूट गया. उन्होंने खुद को फौजी की बेटी बताते हुए कहा था कि वह अपनी लड़ाई साहस के साथ लड़ती रहेंगी.
आपको बता दें कि सेलिना और उनके पति पीटर हाग के चार बच्चे थे. जुड़वां बेटे विंस्टन और विन्शान, जिनका जन्म 2012 में हुआ था फिर 2017 में दो जुड़वां बेटे वीराज और आर्थर हुए. दुर्भाग्य से 2021 में दिल की बीमारी के चलते आर्थर का निधन हो गया था, जिसके बाद सेलिना लंबे समय तक डिप्रेशन में रहीं.
