दो कांवड़ियों की मौत, अलवर में ट्रक में दौड़ा हाईटेंशन लाइन का करंट

अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में कावड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हरिद्वार से लौटे कांवड़िए जब गांव के शिव मंदिर में जल चढ़ा रहे थे उसी दौरान उनकी गाड़ी अचानक 11,000 वोल्ट की हाई टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गई। पिकअप में करंट दौड़ते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इस घटना में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में झुलसे 6 लोगों को अलवर रेफर किया गया है। इनमें तीन की हालत गंभीर है। इनमें कई स्थानीय लोग भी शामिल हैं, जो मंदिर परिसर में मौजूद थे। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को लक्ष्मणगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अलवर और जयपुर रेफर किया गया है। इनमें से कई कावड़िये अलवर के जिला अस्पताल में लाये गए हैं, जहां इनका इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड पर जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शी राहुल प्रजापत ने बताया कि सभी कांवड़िए एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे, जिससे करंट तेजी से सभी में फैल गया और बड़ी संख्या में लोग बिजली का करंट लगने से घायल हो गए।लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी हरिओम ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
