शेफाली की मौत के बाद पति पराग फूट-फूटकर रोते दिखे

बिग बॉस 13 फेम और मॉडल शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रही. उनकी मौत 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई। उन्हें मुंबई के बेलव्यू अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था. एक्ट्रेस के यूं चले जाने से उनके फैंस काफी दुखी हैं. इसी बीच शेफाली के पति पराग त्यागी का एख वीडियो सामने आया, जिसमें वह अस्पताल के बाहर जा रहे हैं.एक क्लिप में पराग त्यागी को देर रात अस्पताल से बाहर निकलते समय अपनी कार में देखा गया.

अस्पताल परिसर से कार निकलते समय पराग ने अपने चेहरे को ढका हुआ था. उनकी आंखों में आसूं थे और पत्नी के अचानक चले जाने का गम दिखाई दे रहा था. बाद में, मुंबई पुलिस और फोरेंसिक सेवा टीम के मुंबई में शेफाली के घर पहुंचने के वीडियो भी सामने आए.

Next Story