60 करोड़ की ठगी केस में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से 5 घंटे तक पूछताछ, EOW ने दर्ज किया बयान

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मंगलवार को करीब 5 घंटे तक पूछताछ की। यह पूछताछ एक कारोबारी से 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में की गई।
सूत्रों के अनुसार, जांच अधिकारियों ने शिल्पा शेट्टी से लगभग साढ़े चार घंटे तक सवाल-जवाब किए। फिलहाल इस मामले में उनके या उनके पति राज कुंद्रा की प्रत्यक्ष भूमिका को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। EOW अब तक राज कुंद्रा सहित पांच लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।
EOW ने पहले जारी किया था लुकआउट नोटिस
इससे पहले सितंबर में EOW ने धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था। वहीं, अगस्त 2025 में दोनों के खिलाफ एक व्यवसायी से 60 करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया था।
क्या है पूरा मामला?
शिकायत लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक दीपक कोठारी ने दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने अपने व्यवसाय के विस्तार के नाम पर करोड़ों रुपये लिए, लेकिन बाद में उन पैसों का इस्तेमाल निजी खर्चों के लिए किया गया।
बताया जा रहा है कि यह कथित धोखाधड़ी 2015 से 2023 के बीच हुई। मामले में EOW ने दस्तावेजों और वित्तीय लेनदेन की जांच शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में कुछ और लोगों से पूछताछ की संभावना जताई जा रही है।
