कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद मैकमोहन का निधन

कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद   मैकमोहन का निधन
X

हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। ‘Fantastic Four’ और ‘FBI: Most Wanted’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर जूलियन मैकमोहन का निधन हो गया है। वह 56 साल के थे और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। 2 जुलाई को उन्होंने अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित क्लियरवॉटर में अंतिम सांस ली।

जूलियन मैकमोहन के निधन की पुष्टि उनकी पत्नी केली मैकमोहन ने एक आधिकारिक बयान जारी कर की। उन्होंने कहा- "मैं भारी दिल से यह बताना चाहती हूं कि इस हफ्ते मेरे पति जूलियन का कैंसर से लड़ते हुए शांतिपूर्वक निधन हो गया है। जूलियन को जिंदगी से, अपने फैंस से, अपने काम और दोस्तों से बहुत प्यार था। उनकी ख्वाहिश थी कि वे दुनिया में खुशियां फैलाएं।"

Next Story