मरणोपरांत किया नेत्रदान

मरणोपरांत किया नेत्रदान
X


चित्तौड़गढ़। शहर निवासी रजत चोरड़िया के अकस्मात ह्रदय घात से निधन होने पर उनके परिजनों ने महावीर इंटरनेशनल केंद्र के माध्यम से नेत्रदान संपन्न करवाया गया। नेत्र उत्सर्जन का कार्य राहुल छीपा द्वारा सम्पन्न किया गया। चोरड़िया परिवार के सभी सदस्यों ने दिनेश शिशोदिया, ड़ॉ अरविंद सांखला, सी एम रांका, सी पी जैन, हस्तीमल चंडालिया, के एम मेहता की उपस्थिति में नेत्र सुपुर्द किये, जिन्हे गोमाबाई नेत्रालय नीमच को भिजवायें गये जिससे दो जरूरतमंद व्यक्तियों को दृष्टि मिल सके। 
 

Next Story