वॉलीबॉल संघ चुनावों में चौधरी अध्यक्ष व सिंह महासचिव निर्वाचित
जयपुर, मूलचन्द पेसवानी
राजस्थान वॉलीबॉल संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामानन्द चौधरी ने बताया कि राजस्थान वॉलीबॉल संघ की कार्यकारिणी समिति के चुनाव आगामी चार वर्षों ( 2024 -2028 ) के कार्यकाल के लिए आज सम्पन्न हुये ।
रामानन्द चौधरी - अध्यक्ष, RVA ने कहा कि अंजू सिंह महासचिव एवं हेम राज सोनवाल कोषाध्यक्ष एवं मैं स्वयं अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुआ है।
राजस्थान वॉलीबॉल संघ के निर्वाचन अधिकारी एवं सेवानिवृत RAS राधे श्याम ने राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक मनमोहन जायसवाल एवं वीएफ़आई के पर्यवेक्षक सुनील कुमार तिवाड़ी की उपस्थिति में आज वार्षिक साधारण सभा की बैठक दिनांक 12.05.2024 में सभी पदों पर एक - एक उम्मीदवार का नामांकन आया था जिसके कारण से किसी भी पद पर गुप्त मतदान की आवश्यकता नहीं है इसलिये सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया है।
राजस्थान वॉलीबॉल संघ की नई कार्यकारिणी की घोषणा होने के बाद राजस्थान वॉलीबाल संघ के निवर्तमान अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सभी जिला वॉलीबाल संघ से पधारे अध्यक्ष / सचिव एवं कार्य कारिणी समिति के सदस्यों का माला एवं साफा पहना कर स्वागत किया तथा नव निर्वाचित कार्यकारिणी का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया ।उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी और अधिक ऊर्जा के साथ और भी अच्छा काम करेगी तथा राजस्थान के वॉलीबाल में कई नए आयाम स्थापित करेगी ।इस मौके पर राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ के चेयरमैन अनिल व्यास, कार्यकारिणी सदस्य राम गोपाल कटारिया एवं राजस्थान नेटबाल संघ के सचिव भंवर लाल शर्मा व राज्य तलवारबाज़ी संघ के मसूद भी मौजूद रहे ।