तस्करी के आरोपित दो भाइयों के दो आलीशान बंगले फ्रीज, गोल्ड भी जब्त, कई मामले दर्ज, लेकिन गिरफ्त में नहीं आये शातिर
राजस्थान की सांचौर जिला पुलिस ने एक दर्जन मामले दर्ज होने के बावजूद विगत 20 साल से पुलिस गिरफ्त से बच रहे दो तस्करों के आलीशान बंगले फ्रीज कर दिये। बंगलों की कीमत एक करोड़ रुपये बताई गई है। साथ ही गोल्ड भी जब्त किया गया है। पुलिस का मानना है कि तस्करों ने अनैतिक गतिविधियों से कमाई दौलत से प्रोपर्टी बनाई है।
सांचौर एसपी हरी शंकर ने बताया कि, दाता गांव के भुताराम उर्फ भभुताराम पुत्र चौखाराम विश्नोई और इसके भाई जेताराम की अवैध गतिविधियों से कमाई हुई प्रोपर्टी को रानीवाड़ा के डीएसपी पदनदान चारण के नेतृत्व में फ्रीज किया है। उन्होंने बताया कि, तत्कालीन एसपी और जांच अधिकारी ने दोनों तस्करों की अवैध तरीके से कमाई प्रॉपर्टी का ब्योरा तैयार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ (1) के तहत फ्रीज करवाने की प्रक्रिया शुरू की थी। एनडीपीसी ब्यूरोने दो आलीशान बंगलों को फ्रीज करने के साथ 744 ग्राम सोने के आभूषण भी जब्त कर लिये।
तस्करी के आरोपित भुताराम उर्फ भभुताराम के 200 वर्ग मीटर पर बने करीब 50 लाख कीमत के मकान, 744 ग्राम सोने के आभूषण को फ्रीज किया गया है। इसी के भाई भाई जेताराम के 203 वर्ग मीटर पर बने 50 लाख रुपये कीमत के मकान को फ्रीज किया हैं।