भाजपा व जवाहर फाउंडेशन ने बाटी छाछ व लस्सी, आमजन को मिली राहत
अजमेर ।भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर व जवाहर फाउंडेशन ने छाछ व लस्सी वितरित की जिससे आस पास के राहगीरों को लगभग 2000 जन हुए लाभान्वित
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान परिस्थितियों में भीषण गर्मी के दौर में आमजन व बेजुबान पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए बाग बगीचा एवं उचित स्थान पर परिंडे बांधने,राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर स्थाई व स्थाई प्याऊ लगाना, अस्पतालों में सेवा कार्य, शीत पेयजल की व्यवस्था जैसे अनेकों कार्यों के माध्यम से सेवा कार्य किए जाने चाहिए इस हेतु शहर के सभी जानो को आगे आना चाहिए,चाहे कोई सामाजिक ,राजनीतिक या व्यापारिक संस्थाएं हो,इसका धार्मिक लाभ भी मिलता है
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि भाजपा सिर्फ राजनीतिक कार्यक्रम नहीं करती जबकि सामाजिक सरोकारों से जुड़े सेवा कार्य के माध्यम से समाज में अपनी अलग पहचान रखती है वैश्विक महामारी कोविड -19 का समय हो या अन्य कोई स्थिति भाजपा का कार्यकर्ता आमजन को राहत देता नजर आता है,
भाजपा ही एक ऐसी राजनेतिक पार्टी है जिसका कार्यकर्त्ता सिर्फ चुनावी कार्य नहीं करता,अपितु लगातार 365 दिन आमजन के लिए सेवा कार्य मे लगा रहता है, इसी कारण भाजपा की एक अलग पहचान समाज के मध्य है
जवाहर फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री अतुल अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्थान जन सेवा व सामाजिक सरोकार से जुड़ी है पूर्व मे भी संगठन द्वारा कोरोना के समय भी इस प्रकार की सेवा कार्य किए गए थे
इस अवसर पर भारती श्रीवास्तव,अतुल अग्रवाल , रचित कच्छावा,रविंद्र दुआ, राजेश शर्मा चौधरी,सोनाली जैन, सुनील मुंदड़ा, दीपू गर्ग,सोनू जैन, गजेंद्र शर्मा,पंकज कुलियाना,विष्णु सेन,अनुराधा पारीक, लक्ष्मी यादव, मोनिका डीडवाना ,नीरज पारीक,हरीश साहनी, बालेश गोहिल,राधिका सोनी, सरिता शेखावत, माया फुलवारी,नीतू ,शकुंतला आशा व अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे