कांस्टेबल ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी

कांस्टेबल ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी
X

पाली के औद्योगिक नगर थाने में ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल ने देर रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिले के लापावास गांव का निवासी भरत चौधरी औद्योगिक थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात था और मंगलवार रात उसकी संतरी की ड्यूटी थी। ड्यूटी के दौरान ही उसने रात करीब डेढ़ बजे सर्विस राइफल से खुद पर फायर कर दिया, जिससे गोली उसके सिर से निकलकर कमरे की छत पर जाकर लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

औधोगिक थाने में हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर पाली एसपी चूनाराम जाट मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली, मृतक के शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

जानकारी के अनुसार मृतक भरत वर्ष 2015 बैच का कांस्टेबल है और उसकी पत्नी भी कांस्टेबल है, जो कि वर्तमान में महिला थाने में पदस्थ है। सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच चल रहे तनाव के कारण कांस्टेबल ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

Next Story