शराब के नशे में धुत पिता ने कुल्हाड़ी से वार कर बेटे के दोनों हाथ काटे

शराब के नशे में धुत पिता ने कुल्हाड़ी से वार कर बेटे के दोनों हाथ काटे
X

पिता-पुत्र के बीच हुए घरेलू विवाद में शराब के नशे में धुत पिता ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने बेटे के दोनों हाथ काट दिए। गंभीर अवस्था में बेटो को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया है।

झुंझुनू के सदर थाना इलाके के पातुसरी गांव में घरेलू विवाद में एक शराबी पिता ने अपने ही बेटे के दोनों हाथ कुल्हाड़ी से काट दिए। हमले में युवक के दाएं हाथ की कलाई और बाएं हाथ का कंधा नीचे से कट गया।

घटना आज सुबह चार बजे की है। परिजन सुबह युवक को झुंझुनू के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार शराब के नशे में पिता ने बेटे संदीप पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, शोर-शराबा सुनकर घर के अन्य सदस्य संदीप को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।

Next Story