श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस मनाया

श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस मनाया
X

बिजयनगर (अजमेर) 25वे कारगिल विजय दिवस पर श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि देकर शहीदों को याद किया गया। एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गोपाल लाल धेडू ने बताया कि महाविद्यालय में उपस्थित समस्त शिक्षकों, विभिन्न इकाइयों - एनसीसी, एनएसएस के कैडेट्स और विद्यार्थियो ने महाविद्यालय प्रांगण में उपस्थित होकर भारतीय सेना के अदम्य साहस, देश भक्ति, शूर वीरता और पराक्रम के प्रतीक दिवस पर शहीद हुए बहादुर सैनिकों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब के इंचार्ज एस आर सिंह, एनएसएस इंचार्ज डॉ दिनेश कुंपावत व मोहसिन राई और एनसीसी कैडेट ने शहीदों को याद करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए और सभी को शुभकामनाएं देकर देश भक्ति की भावना द्वारा राष्ट्र के प्रति हमेशा तत्पर रहने की भी शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के बाद और मां भारती के जयघोष के नारे लगाए गए।

Next Story