हाइटेंशन तार गिरने से मां और बेटे-बहू की मौत
नागौर जिले के कुचेरा थाने के ईग्यार गांव में हाइटेंशन तार टूट कर गिरने से खेत में करंट दौड़ गया । करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन जनों की मौत हो गई। तीन जनों की मौके पर ही मौत होने से मातम पसर गया है। दर्दनाक हादसे में ईग्यार निवासी माँ कंवराई उसके पुत्र हरेंद्र तथा पुत्रवधु सीमा देवी की मौत हो गई। डिस्कॉम के रोल जेईएन सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर डिस्कॉम की लाईन फाल्ट होने से यह हादसा हुआ है। दूसरी तरफ ग्रामीण और परिजन मृतकों के शव लेकर कुचेरा अस्पताल पहुंच गए हैं।
Next Story