अब आईपीएस के तबादला सूची का इंतजार,इच्छित थानों में पोस्टिंग के लिए नेताओं के चक्कर !

अब आईपीएस के तबादला सूची का इंतजार,इच्छित थानों में पोस्टिंग के लिए नेताओं के चक्कर !
X

प्रदेश में ताबद्धों की रेल चल पड़ी है और जल्दी ही अब आईपीएस और आईपीएस की तबादला सूची आने वालीहै इसे लेकर जिला स्तर पर भी उठा पटक का खेलशुरू हो गया है।

राज्य सरकार की ओर से आईएएस की और आरएएस की लंबी लिस्ट जारी होने के बाद अब आईपीएस की लिस्ट का इंतजार है। वहीं जिला में नए आने वाले एसपी का इंतजार तो हो ही रहा है साथी किस थाने में किस पोस्टिंग लेनी है इसे लेकर अभी से नेताओं के चक्कर लगाना शुरू हो गए।राज्य में नई भाजपा सरकार के गठन के बावजूद लंबे समय से पिछली कांग्रेस सरकार में लगे आईएएस और आरएएस की तैनात थे। इसे लेकर लगातार सवाल उठने के बाद सरकार ने 108 आईएएस और 386 आरएएस की लिस्ट जारी कर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल कर दिया जिसमें कांग्रेस सरकार के समय जिलों में लगे कलेक्टर, आरएएस बदल दिए गए। लेकिन, पुलिस महकमे में रेंज आईजी और जिलों में एसपी अब पिछली कांग्रेस सरकार के समय से ही तैनात हैं। आईएएस और आरएएस की लिस्ट के बाद अब आईपीएस और आरपीएस की लिस्ट का इंतजार है।दोनों की तबादला सूची में कांग्रेस सरकार के लगाए गए अधिकारियों को हटाने की तैयार है।

पोस्टिंग के लिए नेताओं की हाजिरी में अधिकारी

पुलिस महकमे में आईपीएस, आरपीएस की लिस्ट आनी है। उसके बाद पुलिस थानों के एसएचओ भी ईधर-उधर होंगे। इसे देखते हुए पुलिस अधिकारी अपनी मनचाही पोस्टिंग के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं। इसके लिए नेताओं, विधायकों की हाजिरी भी लगा रहे हैं। आला अधिकारी भी इसमें पीछे नहीं हैं। पता चला है कि उन्होंने भी अपनी पोस्टिंग पाने के लिए नेताओं से सिफारिशें करवाने में कसर नहीं रखी है।

Next Story