अतिक्रमण हटाने पहुंची थी अधिकारी: बुजुर्ग को धक्का मारा तो गुस्साई बहू ने एसडीएम को बाल पकड़कर खींचा
टोडाभीम (गंगापुरसिटी) अतिक्रमण हटाने पहुंची एसडीएम को महिला ने बाल पकड़कर खींचा गया। मामले में थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं ASI को निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार गंगापुरसिटी के टोडाभीम में नाद गांव का 12 सितंबर को एसडीएम धर्मकांटे को हटाने गई। लोगों का आरोप है कि एसडीएम ने बुजुर्ग को धक्का मार दिया। इसके बाद गुस्साई बुजुर्ग की बहू ने एसडीएम को बाल पकड़कर खींचा। इसका वीडियो भी सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दो-चार पुलिस वाले आए थे। मैं दूसरे गांव का रहने वाला हूं। मैंने यहां किराना,चाय की दुकान कर रखी थी। 27 अगस्त को पहला समन मिला, उसी दिन मैंने अपना सामान हटा लिया था। यहां धर्मकांटा भी था, उसी रात उसमें भी मिट्टी भरकर बंद कर दिया था।
गुरुवार को एसडीएम सुनीता मीणा आई थीं। जिनका ये निर्माण है, उन्होंने एसडीएम से हाथ जोड़कर विनती की। इसी दौरान एसडीएम ने बुजुर्ग जगमोहन को धक्का मार दिया। इसी दौरान बुजुर्ग की बहू कल्लो ने एसडीएम को समझाया कि वे ऐसा नहीं करें, लेकिन एसडीएम नहीं मानीं तो धक्का-मुक्की हो गई।
बहू ने समझाया था- जेठ
बुजुर्ग जगमोहन के भतीजे बथू लाल मीना ने बताया- गुरुवार को पहले नायब तहसीलदार और तहसीलदार आए थे। उनके साथ 4-5 पुलिस वाले भी थे। उन्होंने हमसे पूछा कि क्या मामला है तो हमने बता दिया कि देख लिजिए खातेदारी में है।
27 अगस्त को नोटिस आते ही हमने धर्मकांटे को हटा दिया था। फिर भी एसडीएम जबरदस्ती जेसीबी ले आई। जो कमरे बन थे, उसमें हमारी महिलाएं बैठी थीं। एसडीएम उन्हें तोड़ना चाह रही थी। हमने उनसे ऐसा नहीं करने की विनती की। इसी दौरान एसडीएम ने चाचा के धक्का मार दिया।
गंगापुरसिटी एसपी सुजीत शंकर ने बताया- मामले में टोडाभीम थानाधिकारी दिलीप वर्मा को लाइन हाजिर किया है। ड्यूटी ऑफिसर बने सिंह गुर्जर को निलंबित कर दिया गया है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को 17 सीसी का नोटिस दिया गया है। टोडाभीम एसडीएम सुनीता मीणा ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है।