राजसमंद अर्बन बैंक की आमसभा संपन्न

राजसमंद अर्बन बैंक की आमसभा संपन्न
X

उदयपुर ।दी राजसमन्द अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. , राजसमन्द की वर्ष 2023-24 की 27 वीं वार्षिक आमसभा दिनांक 25-09-2024 बुधवार को विश्वास संस्थान उदयपुर में बैंक के प्रर्वतक अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई । आमसभा में बैंक के अध्यक्ष श्री शेखर कुमार द्वारा बैंक का वर्ष 2023-24 का वार्षिक प्रतिवेदन सभा में उपस्थित सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया एवं बैंक का सकल लाभ 183.39 लाख रुपये एवं आयकर 47.68 लाख रुपये के पश्चात शुद्व लाभ 135.71 लाख रुपये रहा है । बैंक की सफलता के लिये अंशधारकों, समस्त ग्राहकों एवं बैंक के कर्मचारियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया । बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जे.आर. विश्नोई ने आमसभा में उपस्थित सदस्यों के समक्ष बैंक के आर्थिक क्रिया कलापों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया ।

Next Story