ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार युवक और युवती को कुचला, दोनों की मौत, हाइवे जाम
जयपुर. सांगानेर सदर थाना क्षेत्र के वाटिका रोड पर आज सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार युवक और युवती को कुचल दिया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार युवक पड़ोसी था और युवती को कॉलेज छोड़ने जा रहा था। अचानक आई तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी जान चली गई।
हादसे के बाद मौके पर जमा हुए लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। स्थानीय लोग ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे है और लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। आक्रोशित लोग हाईवे पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
हादसे में वाटिका निवासी मोना शर्मा पुत्री चंद्र शेखर शर्मा और ओमप्रकाश पुत्र रामराज नट की मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।