सांवलियाजी मंदिर गोवर्धन पूजा में हुड़दंगियों ने किया बवाल, महिला श्रद्धालुओं पर फेंके सुतली बम

सांवलियाजी मंदिर गोवर्धन पूजा में हुड़दंगियों ने किया बवाल, महिला श्रद्धालुओं पर फेंके सुतली बम
X

जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर की गोशाला में शनिवार को गोवर्धन पूजा के दौरान हुड़दंगियों ने जमकर बवाल काटा गोवर्धन पूजा के दौरान पूजा स्थल पर सुतली बम फेंके। इतना ही नहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर और बोर्ड पदाधिकारियों के निकलने के बाद में यहां महिला श्रद्धालुओं पर सुतली बम फेंके गए। इससे कई बार यहां भगदड़ की स्थिति बनी। गोवर्धन पूजा के लगाए गए टेंट को निशाना बनाकर फेंके गए सुतली बम से आग लग गई। ऐसे में दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हुड़दंगियों ने सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया।

जानकारी में सामने आया कि श्री सांवलियाजी मंदिर की गौशाला में गोवर्धन पूजन शनिवार अपराह्न साढ़े तीन बजे शुरू हुआ। दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं श्री सांवलियाजी मंदिर की सीईओ प्रभा गौतम, मंदिर बोर्ड चेयरमैन भैरू लाल गुर्जर, सदस्य अशोक शर्मा, संजय मंडोवरा, ममतेश शर्मा आदि मौजूद थे। यहां गोवर्धन पूजन के बाद गोवंश को पूजा के लिए लाया गया। इस दौरान आतिशबाजी शुरू कर दी गई थी। किसी तरह गोवंश को नैवेद्य (लापसी) खिलाई गई। तभी आतिशबाजी तेज होने लगी। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं बोर्ड पदाधिकारी तो मंदिर कार्यालय की और निकल गए। वहीं, पीछे से हुड़दंगियों ने जम कर बवाल मचाया। दो ग्रुप में खड़े होकर यहां गोवर्धन पूजा देखने आए श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया।हुड़दंगियों के आगे बेबस नजर आए सुरक्षाकर्मी

दोनों तरफ से श्रद्धालुओं पर सुतली बम फेंके गए। इससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। इनमें महिला श्रद्धालु और बच्चे भी थे जो पैरों में और शरीर के आस पास सुतली बम फूटने से सहमते दिखे। इस दौरान मंदिर बोर्ड के सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे, लेकिन वे भी भीड़ में हुड़दंगियों के आगे बेबस नजर आए। करीब आधे घंटे से अधिक समय तक यहां स्थिति असहज दिखी। आतिशबाजी के बीच लोग धीरे-धीरे यहां से निकलते रहे। हुड़दंगियों ने गोवर्धन पूजा स्थल पर लगाए टेंट को भी नहीं छोड़ा। यह टैंट श्री सांवलिया मंदिर मंडल की और से छाया के लिए लगाया था। इसके ऊपर भी कई सुतली बम फेंके। इससे टैंट में आग लग गई। मौके पर मौजूद दमकल ने आग पर काबू पाया लेकिन टैंट पूरी तरह से नष्ट हो गया था। इधर, कुछ स्थानीय लोगों ने हुड़दंगियों को रोकने का भी प्रयास किया। लेकिन टोकने पर उल्टे यह लोगों से उलझते देखे गए।

आखिर हुड़दंगियों पर किसका वृहद हस्त

सांवलियाजी मंदिर की और से गोशाला में होने वाली गोवर्धन पूजा के दौरान हर बार ऐसी स्थिति होती है कि ना तो पूजा ढंग से हो पाती है और न ही यहां आने वाले श्रद्धालु ढंग से पूजन देख पाते हैं। हुडदंगी हर बार पूजा स्थल पर ही सुतली बम फेंक देते हैं। वहीं इस बार तो हुड़दंगियों ने महिलाओं को निशाना बना कर सुतली बम फेंकने में पीछे नहीं। इससे यहां पर दहशत का माहौल दिखा। ना ही सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें रोका और न ही पुलिस समय पर पहुंची। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इन हुड़दंगियों पर किसका वृहद हस्त है कि कोई कार्रवई नहीं होती।

Next Story